क़ुबा उर्दू स्कूल में फैज़ान और बिलाल को किया गया सम्मानित

 


अकोला- कुबा उर्दू शाला में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतकर सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को संमानित किया गया।बॉक्सिंग स्पर्धा एवं स्केटिंग स्पर्धा में शाला के दो विद्यार्थियों ने शाला के साथ साथ अपने माता पिता एवं अकोला का नाम रोशन किया।उन की इस कामियाबी पर शाला की ओर से फ़ैजान खान और बिलाल अहमद खान का सम्मान किया गया।बता दें कि  हाल ही में राजमाता जिजाऊ व सावित्रीबाईं फूले जयंती निमित्त शहर अमरावती मे बॉक्सिंग स्पर्धा में फैज़ान खान फिरोज़ खान ई.10 ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और नागपुर में अयोजित ओपन रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप स्पर्धा में बिलाल अहमद शारिक अहमद खान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।इस उपलब्धि पर दोनों को सम्मानित और सत्कार किया गया और दुआ से नवाज़ा गया।इस अवसर पर मुख्याध्यापक सय्यद आरिफ, सुपरवाइजर शेख अफसर क़ुरैशी,मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद मुजाहिद , आबिद खान, ,मोहम्मद ज़फर, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद यूनुस,,मोहम्मद समीर, वसीम अहमद, मोहम्मद नफीस, मुदस्सिर अहमद,मोहम्मद फरीद उल्लाह,मोहम्मद आसिफ, नौशाद अली, मोहम्मद हंजला, सरफ़राज़ उल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान ,शेख फारुख, एजाज़ दुर्रानी, मुहम्मद जुबेर,अब्दुल वाजिद, मोहम्मद तनवीर, शहजाद अहमद, जमिल अहमद जुबेर अहमद, उबेद अहमद ,सहित शिक्षक तथा  शिक्षकेतर कर्मचारियों  उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement