बाबासाहेब के अपमान पर वंचित बहुजन युवा अघाड़ी का तीखा विरोध,अमित शाह का फूंका पुतला

 अगर अब बाबा साहेब के बारे में कुछ कहा तो भाजपा जनप्रतिनिधियों के घरो को फोड़ा जायेगा


अकोला- अकोला में वंचित बहुजन युवा अघाड़ी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान के विरोध में अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला जलाया। संगठन ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा हुआ तो भाजपा जनप्रतिनिधियों के घर तोड़ने की कार्रवाई होगी।अकोला में संसद में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का एक नाम से उल्लेख करने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश चरम पर है। वंचित बहुजन युवा अघाड़ी ने इस घटना को अंबेडकर का अपमान बताते हुए मीराज सिनेमा चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।


इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा अघाड़ी के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पटोदे ने किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला जलाया और नारे लगाए। "डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जय हो", "बाबासाहेब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" और "अमित शाह मुर्दाबाद" जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। विरोध के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई।


आंदोलनकारियों के पास डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीरें भी थीं, जिनसे उन्होंने अपनी आस्था और समर्थन व्यक्त किया। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में बाबासाहेब का एक नाम से अपमान किया गया तो भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के घरों को तोड़ने और उन्हें पीटने की कार्रवाई की जाएगी।इस विरोध प्रदर्शन में युवा अघाड़ी के जिलाध्यक्ष श्रीकांत घोगरे, रितेश यादव, सचिन शिराले, मीनल मेंढे और कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।वंचित बहुजन युवा अघाड़ी की इस चेतावनी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की जा रही है।


https://www.akolabatmipatra.com/
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement