हुनर का प्रदर्शन:कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने 30 मॉडल प्रस्तुत किए

 हाजी सय्यद अकबर हाईस्कूल, जूनियर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित



पातुर- पातुर के सैय्यद मोहसीन फाउंडेशन और लोकहित शिक्षण प्रसारक मंडल  द्वारा संचालित हाजी सैय्यद अकबर उर्दू प्रायमरी, हाईस्कूल और साइंस जूनियर कॉलेज पातुर में दिनांक 14 दिसंबर शनिवार को संस्था अध्यक्ष सैय्यद मुजाहिद इकबाल की अध्यक्षता में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था सचिव सैय्यद अकबर अब्दुल्ला, के साथ साथ कई मान्यवर इस विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया.उपस्थित मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद स्कूल के C.E.O सैय्यद अकबर अब्दुल्ला ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के प्राचार्य शे. नुसरतुल्लाह और सभी विज्ञान व गणित मंडल के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शन में अन्न, स्वास्थ्य और स्वच्छता, यातायात और संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, कचरा प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन जैसे विषयों पर आधारित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा कुल 30 मॉडल तैयार किए गए थे। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, सृजनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं से जोड़ना था. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों का बारीकी से निरीक्षण किया और उनमें नयापन और नवाचार की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके प्रोजेक्ट के पीछे के विचार और प्रयासों को समझा। इसके साथ ही इस प्रयास में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कौशल को और निखारने के लिए मार्गदर्शन किया। प्रदर्शनी को अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से उत्साही प्रतिक्रिया मिली।विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने स्कूल के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों व विद्यार्थियों का काफी योगदान रहा.



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement