akola news : राजराजेश्वर मंदिर को 'बी' श्रेणी तीर्थ में शामिल कर विकास किया जाए

 काँग्रेस विधायक साजिद खान पठाण ने शीतकालीन सत्र में की मांग


                                                        
                                                                            वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर पर क्लिक करें


अकोला : अकोला शहर के आराध्य देव भगवान शिवजी के राजराजेश्वर मंदिर को 'बी' श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए और तदनुसार एक विकास योजना तैयार की जानी चाहिए और मंदिर के समग्र विकास के लिए 500 करोड़ का कोष स्वीकृत किया जाना चाहिए।ऐसी मांग अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक साजिद खान पठान ने नागपुर विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में कि है।पिछले तीस वर्षों में राज राजेश्वर मंदिर के विकास का प्रश्न कभी विधानमंडल तक नहीं पहुंचा, शुक्रवार को कांग्रेस विधायक साजिद खान ने विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत कर सरकार का ध्यान इस ओर केंद्रित किया;अकोला को पूरे देश में राज राजेश्वर की नगरी के नाम से जाना जाता है।अकोला बातमीपत्र अकोला शहर में भगवान शिव का राजेश्वर मंदिर बहुत प्राचीन है और लगभग 400 वर्ष पुराना है। पूरे अकोलेकर की इच्छा है कि पूरे शहर के लिए आस्था का केंद्र इस मंदिर का पूर्ण विकास हो.सरकार गठन के बाद नागपुर में होने वाला शीतकालीन सत्र इस सरकार का पहला सत्र है.अकोला बातमीपत्र इस सत्र में पहली बार विधायक बने साजिद खान ने अकोलेकरों की पूजास्थली राज राजेश्वर भगवान के प्राचीन मंदिर के विकास का मुद्दा उठाया.इस मौके पर उन्होंने बड़े ही विद्वतापूर्ण अंदाज में मांग की कि अकोला का राज राजेश्वर मंदिर एक प्राचीन मंदिर है और इसे 'बी' श्रेणी के तीर्थ स्थलों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए.साथ ही उन्होंने मांग की कि करीब 500 करोड़ की विकास योजना बनाकर जल्द काम शुरू किया जाए. साजिद खान ने कहा की मेरे सहित सभी अकोला वासियों की इच्छा हैअकोला बातमीपत्र कि उक्त मंदिर भव्य एवं दिव्य स्वरूप में खड़ा हो। पहले ही सत्र में आएं. मंदिर विकास का मुद्दा उठाने के लिए अकोलकर और राज राजेश्वर भक्तों द्वारा साजिद खान की प्रशंसा और धन्यवाद किया जा रहा है।

मनपा के टैक्स के खिलाफ प्रश्न किया उपस्थित 


अकोला महानगर पालिका में भाजपा के शासन काल में शहर में संपत्ति कर में भारी बढ़ोतरी की गई थी। उक्त कर वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्षद जिशान हुसैन ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, नगर पालिका ने उक्त याचिका के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती याचिका दायर की थी.पिछले 30 से 35 वर्षों से शहर में कोई विकास नहीं हुआ है, हर चार दिन में पेयजल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन संपत्ति कर में अत्यधिक वृद्धि हुई है और उन्होंने इसका विरोध करते हुए इसके समाधान की मांग की है.

गोगो सिगरेट, गांजा की होती है खुलेआम बिक्री


शहर में गोगो सिगरेट और गांजा पानपट्टी, किराना दुकानों पर आसानी से मिल जाता है. नतीजा यह है कि शहर की युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है। यह मामला सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में इस तरह की बात चल रही है. नतीजतन, युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की भी मांग  साजिद खान द्वारा की गई है।

शहंशाह ए बरार हज़रत शाह ज़ुल्फ़िकार दरगाह का सौंदर्यीकरण कराया जाए


शहर के गडंकी रोड स्तिथ  पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से के पास शहंशाह ए बरार हजरत शाह जुल्फिकार(र.अ.)की दरगाह है।यह दरगाह नदी के किनारे बनी है। इसका  भी सौंदर्यीकरण किया जाए ऐसी मांग भी विधायक साजिद खान द्वारा की गई है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement