हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा : विधायक साजिद पठान
अकोला बैद बिरादरी की ओर से नव निर्वाचित विधायक साजिद खान पठान का भव्य सत्कार समारोह संपन्न
निज़ाम साजिद
अकोला-अकोला पच्छिम विधानसभा क्षेत्र से एतिहासिक जीत और अकोला पच्छिम से विगत 30 वर्षो से बीजेपी के गढ़ में अपना झंडा गाड़ने वाले कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक साजिद खान पठान के सम्मान में बैदपुरा स्थित लाल बंगला फंग्शन हॉल में अकोला बैद बिरादरी की ओर से एक भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया। बिरादरी के बड़ी संख्या में पुरुष और युवाओं ने इस आयोजन में भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक साजिद पठान ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बिरादरी के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सफलता में बैद बिरादरी सहित सभी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने शहर के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।विधायक पठान ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की है़ मैं इस जीत को जनसेवा में बदलने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. हर वर्ग और समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा़।
पठान ने आगे कहा कि में सभी समज के लोगो को साथ लेकर चलूंगा, में पश्चिम क्षेत्र के हर विकास कार्य को पूरा करने की कोशिश करूंगा और विकास कार्य करके लोगों के दिल पर राज करूंगा। सम्मान समारोह को बैद बिरादरी अध्यक्ष ने भी संबोधित किया और संपूर्ण बैद बिरादरी की ओर से विधायक पठान को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।इस अवसर पर बैद बिरादरी के अन्य प्रमुख सदस्य और भारी संख्या में पुरुष, युवाओं सहित बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बैद बिरादरी के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।