खान परिवार ने किया नवनिर्वाचित विधायक पठान का सत्कार

 

अकोला-अकोला विधानसभा पच्छिम क्षेत्र पर पिछले 30 वर्षों से बीजेपी का कब्जा था।उसी विधानसभा क्षेत्र से अकोला के कांग्रेस नेता साजिद खान पठान ने जीत दर्ज की जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के सभी समाज में भारी उत्साह का वातावरण दिखाई दे राह है। इस जीत की खबर आते ही चारों तरफ इनका अभिनंदना किया जा रहा है।आज रविवार को नकीर खान परिवार की ओर से भव्य सत्कार किया गया।
इसी समय साजिद खान पठान ने कहा कि ये मेरी जीत नही बल्कि सभी समाज के लोगो की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि शहर के विकास के कामों को प्राधान्य देकर जनता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा इस प्रकार का विश्वास व्यक्त किया है।उक्त सत्कार के अवसर पर पूर्व पार्षद नकीर खान,पूर्व पार्षद मुनकिर खान,समाजसेवक नैशाद खान,पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान ,समाजसेवक मोइन खान (उर्फ मंटू भाई),गुड्डू पठान, मोहम्मद साबिर कुरेशी,अब्दुल्ला खान,मोहम्मद साबिर उस्ताद,महमूद खान पठान,मोहम्मद वसीम,तनवीर खान, शेख ख्वाजा कुरैशी,आदि सहित नकीर खान मित्र परिवार के भारी संख्या में उपस्थित थे।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement