buldhana news : मेहकर में राजनीतिक असंतोष के चलते दो गुटों में विवाद
गाड़ियों को किया आग के हवाले !
शहर में लगा कर्फ्यू, बाजार बंद !..
बुलढाणा:ज़िले के मेहकर में कल देर रात दो गुटों के बीच विवाद के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और मेहकर नगर परिषद क्षेत्र को 12 बजे तक सील कर दिया गया है, दोनों गुटों के करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है . अब पुलिस छावनी बन चुके मेहकर में पूरी तरह शांति है. 23 नवंबर को मेहकर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम चौंकाने वाला रहा है और बड़ा उलटफेर हुआ है. शिवसेना ठाकरे ग्रुप यानी महाविकास अघाड़ी के सिद्धार्थ खरात ने जीत हासिल की. पिछले तीस साल से यहां सांसद प्रतापराव जाधव और विधायक संजय रायमुलकर के वर्चस्व को तोड़ने में ठाकरे गुट सफल रहा है. इससे नतीजे आने के बाद से ही हंगामा मचा गया है और अदृश्य राजनीतिक तनाव दिख रहा है.कल रविवार 24 नवंबर को इसका अंत दो गुटों के बीच सांप्रदायिक विवाद में हुआ.
बुलढाणा जिले के मेहकर कस्बे में कल रात दो गुटों के बीच विवाद के चलते मालीपेठ इलाके और कुछ अन्य इलाकों में गाड़ियों में आग लगा दी गई और मारपीट की घटनाएं भी हुईं. इस मामले में पुलिस ने अब तक 23 आरोपियों को हिरासत में लिया है और शहर में तनावपूर्ण शांति है. अपर पुलिस अधीक्षक बीबी महामुनि ने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है.
बी.बी. महामुनी
अपर पुलिस अधीक्षक बुलढाणा