buldhana news : मेहकर में राजनीतिक असंतोष के चलते दो गुटों में विवाद

गाड़ियों को किया आग के हवाले !


शहर में लगा कर्फ्यू, बाजार बंद !..



बुलढाणा:ज़िले के मेहकर में कल देर रात दो गुटों के बीच विवाद के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और मेहकर नगर परिषद क्षेत्र को 12 बजे तक सील कर दिया गया है, दोनों गुटों के करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है . अब पुलिस छावनी बन चुके मेहकर में पूरी तरह शांति है. 23 नवंबर को मेहकर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम चौंकाने वाला रहा है और बड़ा उलटफेर हुआ है. शिवसेना ठाकरे ग्रुप यानी महाविकास अघाड़ी के सिद्धार्थ खरात ने जीत हासिल की. पिछले तीस साल से यहां सांसद प्रतापराव जाधव और विधायक संजय रायमुलकर के वर्चस्व को तोड़ने में ठाकरे गुट सफल रहा है. इससे नतीजे आने के बाद से ही हंगामा मचा गया है और अदृश्य राजनीतिक तनाव दिख रहा है.कल रविवार 24 नवंबर को इसका अंत दो गुटों के बीच सांप्रदायिक विवाद में हुआ. 

24 नवंबर की देर रात दो समुदायों के बीच दंगा भड़क गया. कुछ कारों में आग लगा दी गई और दो के बीच जमकर पथराव भी किया गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. मेहकर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटिल के मार्गदर्शन में मेहकर और अन्य स्थानों से बुलाए गए पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई की और स्थिति पर नियंत्रित किया। मेहकर नगर परिषद सीमा को सील कर दिया गया है. शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और शहर पुलिस छावनी बन गया है. आज 25 नवंबर को सुबह से ही पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दिया. एसडीपीओ प्रदीप पाटिल ने बताया कि आज दोपहर तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इस बीच मेहकर शहर में रात से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है. 


अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रवींद्र जोगी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने का आदेश जारी किया है। कल रात से पूरे शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मेहकर शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मेहकर शहर की सभी सीमाएं बंद कर दी गई हैं और बाहरी लोगों के शहर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.




बुलढाणा जिले के मेहकर कस्बे में कल रात दो गुटों के बीच विवाद के चलते मालीपेठ इलाके और कुछ अन्य इलाकों में गाड़ियों में आग लगा दी गई और मारपीट की घटनाएं भी हुईं. इस मामले में पुलिस ने अब तक 23 आरोपियों को हिरासत में लिया है और शहर में तनावपूर्ण शांति है. अपर पुलिस अधीक्षक बीबी महामुनि ने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है.

बी.बी. महामुनी

अपर पुलिस अधीक्षक बुलढाणा

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement