महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में पाकिस्तान का प्रचार !..

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कई बार किया पाकिस्तान का ज़िक्र

निज़ाम साजिद

अकोला- महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दाें पर राजनीतिक दल बात क्‍यों  नही करते।इन मुद्दों को क्‍यों नहीं उठाते?अगर इन मुद्दों को उठाया नहीं गया तो फिर हालात कैसे बदलेंगे? जनता को राहत कैसे मिलेगी? महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का प्रचार शुरू होते ही भाजपा के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की  सभा हुई। इस सभा मे विकास, बेरोजगारी,महंगाई, और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दाें पर कहीं कोई  जिक्र नही किया गया।महाराष्ट्र के अकोला जिले के मूर्तिजपुर, अमरावती, वाशिम  इन तीनो सभाओं में पाकिस्तान, ”बंटेंगे तो कटेंगे’, एक रहोगे तो नेक रहोगे’,‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’। कश्मीर की धारा 370  जैसे विभाजनकारी मुद्दों के अलावा कुछ नहीं सुनाई दिया।महाराष्ट्र के चुनाव के प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने असली मुद्दों को छोड़ बार बार पाकिस्तान का नाम लेकर उस का प्रचार किया है।प्रचार अभियान में उम्मीदवार विकास के अहम मुद्दों और चुनावी एजेंडे को नजरअंदाज कर चुनाव को जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.ऐसी चर्चा नागरिकों में चल रही है। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि औरंगाबाद शहर का नाम अफजल खान के नाम पर रखना शर्मनाक है.उस नाम को हटाकर छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखना गर्व की बात है.तो हम पर हमले होते हैं. इसलिए, बंटे मत रहो, एकजुट रहोगे तो ही सुरक्षित रहोगे. सीएम योगी ने कहा कि जब भारत के स्वाभिमान पर चोट लगती है, तो हम छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हैं. महाराष्ट्र की धरती ने महापुरुषों और संतों को जन्म दिया, जबकि इस राज्य के समाज सुधारकों ने देश का नेतृत्व किया. इसलिए महाराष्ट्र को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठानी होगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली महायुति है और दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी के रूप में महा अनाड़ी गठबंधन एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. महा अनाड़ी नामक इस गठबंधन में देश, धर्म या राष्ट्रवाद के लिए कोई सम्मान नहीं है ऐसा योगी ने कहा, ये चुनाव राज्य की विधान सभा का है ये देश का चुनाव नही है फिर यहा हिंदुस्थान पाकिस्तान , हिंदू मुस्लिम की बात कहा से आई ?  योगी जैसे नेता ओ का काम यहा नफरत फैलांना,हिंदू मुस्लिम द्वेष को बढावा देना ही है , उन्हे जनता की बुनियादि समस्याओ से कोई लेना देना नही है,केवल एक दुसरे को भडकाव और अपनी राजनीती करो ये एक ही उद्देश योगी जैसे नेताओ का है ,लेकिन देश की समझदार जनता इनके जातीय द्वेष के झासे मे नही आनेवाली है ,देश की संस्कृती एकता और बंधुता की है , डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान मे भी ये कहा गया है।आखिर कब तक जात पात, हिन्दू मुस्लिम, हिंदुस्तान पाकिस्तान के नाम पर देश में चुनाव होंगे।ऐसी चर्चा भी नागरिक कर रहे है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement