Akola News : निर्दलीय प्रत्याशी हरीश आलीमचंदानी का सिंधी कँप क्षेत्र में चुनाव प्रचार को मिला भारी प्रतिसाद
शहरवासियों से किया सीधा संवाद
अकोला- अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और वंचित बहुजन अघाड़ी द्वारा आधिकारिक रूप से निर्दलीय उम्मीदवार हरीश आलीमचंदानी ने सिंधी कँप क्षेत्र में चुनाव प्रचार के समय नागरिकों का भारी प्रतिसाद देख ने को मिला। आलिमचंदनी ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उनकी समस्याओं के साथ शहर के विकास का वादा किया। इस अवसर पर हरीश आलीमचंदानी ने बताया कि सिंधी कैंप पक्की खोली, कच्ची खोली के लोग हमेशा उनके साथ हैं।
उन्हें विधायक बनकर अकोला शहर के विकास के सपने को पूरा करने का आशीर्वाद दिया। अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार हरीश आलीमचंदानी ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। समय की कमी के बावजूद हरीश आलीमचंदानी ने नागरिकों का उत्साह बढ़ाया.आलीमचंदानी ने बताया कि शहर के लिए भविष्य के दृष्टिकोण की पहचान करके और विकासात्मक योजना को क्रियान्वित करके विकास का खाका तैयार किया है।