इज्तेमाई निकाह १७ फरवरी को,कार्यालय का शुभारंभ संपन्न


(अकोला बातमीपत्र)

अकोला- हुसेनी मेमोरीयल सोशल वेल्फेअर सोसायटी  का २० वां इज्तेमाई शादी सम्मेलन का १७ फरवरी २०२५ आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को जनता भाजी बाजार में इज्तेमाई शादियों के कार्यालय का संस्थापक अध्यक्ष हाजी सज्जाद हुसैन ने फीता काटकर उद्घाटन किया।  इस समय हाजी सज्जाद हुसैन ने बताया की, हमारी सोसायटी विगत १९ सालो से इज्तेमाई शादीयों का आयोजन करते आ रही है। इस वर्ष २० वा आयोजन रहेंगा।इज्तेमाई शादीयों को लगातार आरंभ करने का उद्देश्य नागरीक फुजूल खर्च से बचे तथा निकाह को आसानी के साथ पुरा करें।शादियों के गेर रस्म रिवाजों व फुजूल खर्चियों से मुआशरे को पाक किया जा सके।हुसेनी मेमोरीयल सोसायटी द्वारा इस साल १७ फरवरी २०२५ बरोज पीर सुबह १० बजे   रामदास पेठ पोलिस स्टेशन रेलवे स्टेशन रोड स्थित आबा साहेब खेडकर हॉल, मे इज्तेमाई शादियों का आयोजन किया गया है।  जिसमे नागरीक अपने लडके और लडकीयों की शादि की बुकींग कार्यालय मे करा सकते है। 
 सोसायटी की ओर  से दुल्हन को कुरआन शरीफ, जाएनमाज, दो जोडी कपडे, डिनर सेट, लकडी का  पलंग, बिस्तर और दुल्हा को एक कपडे का जोड़ा तोहफे मे दिया जाता है। उसी तरह बँड, बाजा,घोडा पर पाबंदी रहती है।  इस समय प्रमुख अतिथी के रूप मे पूर्व उपमहापौर रफिक सिद्दीकी, पूर्व पार्षद फय्याज खान,हाजी इब्राहीम खान  टाटा, हाजी कमाल सिद्दीकी, हाजी इश्तेयाक हुसेन, जफर घडी वाले आदी की उपस्थिती थी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अरशद हुसेन, अजहर हुसेन, मुकीम शहजाद, अफजल गाजी, शाहजेब हुसेन,सहेल हुसेन, औरंगजेब हुसेन, जव्वाद हुसेन, अफजल हुसेन,मोबिन खान, अनीस खान, फारूक अंसारी आदी ने योगदान रहा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url