राज्यसभा सदस्य संत उमेशनाथ महाराज के हरीश आलीमचंदानी ने किये दर्शन
अकोला-वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय संत, वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर और उज्जेन से राज्यसभा सदस्य संत उमेशनाथ महाराज की महानगर में वाल्मिकी समाज की ओर से जयंती समारोह आयोजित किया गया। इसमें अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हरीश रतनलाल आलीमचंदानी ने स्वस्फूर्त भाग लिया और पू उमेशनाथ महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. स्थानीय विजय नगर क्षेत्र में आयोजित इस दर्शन यात्रा में बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के महिला-पुरुष नागरिक उपस्थित थे ।