शनिवार को राजस्थानी सेवा संघ का दीपावली मिलन
अकोला- राजस्थानी सेवा संघ एवं संलग्न संस्थाओं की ओरसे शनिवार दिनांक 2 नवंबर को दोपहर 4 बजे जूने आरटीओ रास्ते पर के महेश भवन में राजस्थानी समाज का भव्य दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया है. माहेश्वरी समाज ट्रस्ट की अगुवाई में आयोजित इस दीपावली मिलन में प्रमुख वक्ता के रूप में पुणे के अमित कलंत्री उपस्थित रहेंगे.वे मेंटालिज्म तथा माइंड इस विषय पर संबोधित करेंगे. इस दीपावली स्नेह सम्मेलन में राजस्थानी समाज की सभी जातियों के पदाधिकारी एवं सेवाधारीयो ने उपस्थित रहने का आवाहन राजस्थानी सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष एड मोतीसिह मोहता,सेवा संघचे अध्यक्ष व खंडेलवाल वैश्य सभा के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया, सेवा संघ के महामंत्री संजय खंडेलवाल, अग्रवाल समिती के अध्यक्ष दीपक गोयनका, राजस्थानी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विजय तिवारी, ओसवाल समाज अध्यक्ष विनोद गोलेचा, अरोरा खत्री समाज अध्यक्ष दिलीप खत्री, सोनार समाज अध्यक्ष कमलकिशोर वर्मा, राजपूत समाज अध्यक्ष एड सुभाषसिह ठाकूर, कुमावत बेलदार समाज अध्यक्ष एड पप्पू मोरवाल, क्षत्रीय समाज अध्यक्ष अजय सेंगर, गुर्जर समाज अध्यक्ष मदन भरगड,सेन समाज अध्यक्ष धनराज अजाडीवाल,जाट समाज अध्यक्ष रमेश राजोरिया, जांगीड समाज अध्यक्ष दयाराम शर्मा, प्रजापत समाज अध्यक्ष जगदीश प्रजापत, जिनगर समाज अध्यक्ष दीपक साकला समेत समस्त समाज घटको ने किया हैं.