बाबा सिद्दीकी हत्या मामला:अकोला से एक और गिरफ्तार
हत्या मामले में अब तक 26 वी गिरफ्तारी
मुंबई क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
अकोला- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अकोला जिले के अकोट तहसील के पनाज गांव के सुमित दिनकर वाघ (26) को आज शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में यह 26वीं गिरफ्तारी है और यह बात सामने आई है कि यह आरोपी शुभम लोनकर का कॉलेज मित्र है.ऐसी जानकारी विश्वस्त सूत्रों ने दी है।बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को दशहरे की रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई में उनके बेटे के कार्यालय के सामने गोली मार कर हत्या कर दी थी.। कुछ देर बाद ही पास के एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।इस मामले की जांच के दौरान मुंबई अपराध शाखा की टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि आरोपी सुमित नागपुर का रहने वाला है. इसके मुताबिक, मुंबई पुलिस सुमित वाघ की तलाश में नागपुर गई थी. पुलिस को सुराग मिला कि सुमित कुछ सालों से नागपुर में रह रहा है.लेकिन जैसे ही खबर मिली कि वह इस वक्त पणज में है तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और आज पणज पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस ने सुमित वाघ को पणज से गिरफ्तार कर लिया और मुंबई के लिए रवाना हो गई.वाघ ने गुजरात के आनंद जिले में कर्नाटक बैंक की पेटलाड शाखा में एक खाते से गिरफ्तार आरोपी रूपेश मोहोल और हरीश कुमार के साथ गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह के भाई नरेश कुमार को पैसे ट्रांसफर किए। पता चला है कि उसने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के नाम पर लाए गए सिम का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे. सामने आया कि यह सीम आरोपी सलमान वोहरा के नाम पर है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सुमित वाघ ने पुलिस जांच में बताया कि यह रकम फरार आरोपी शुभम लोनकर के निर्देश पर ट्रांसफर की गई थी.सुमित वाघ और शुभम लोनकर एक ही तालुक के मूल निवासी हैं और दोनों करीबी दोस्त हैं। यह बात भी सामने आई है कि वे अकोट के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे.गुजरात के आनंद के पेटलाड के रहने वाले सलमान वोहरा को कुछ दिन पहले अकोला के बालापुर के उरल पुलिस थाना क्षेत्र के लोहारा गांव से गिरफ्तार किया गया था। शुभम लोनकर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार है और उसके भाई प्रवीण लोनकर को पुलिस पहले ही पुणे से गिरफ्तार कर चुकी है. ये दोनों अकोट तालुका के मूल निवासी हैं। इससे पहले गुजरात के रहने वाले सलमान वोरा को भी अकोला से गिरफ्तार किया जा चुका है. आज सुमित वाघ की गिरफ्तारी से अकोला जिले का नाम एक बार फिर इस मामले से जुड़ गया है.