अकोला पच्छिम और अकोला पूर्व के लिए मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

अकोला- विधानसभा चुनाव में जनता किसके सिर जीत का ताज सजाएगी और किसे नाराज करेगी, ये तय होने में महज 13 घंटे का ही समय शेष है। 20 नवम्बर को हुए मतदान  की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों व प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। अकोला के पूर्व व पच्छिम दोनों विधानसभाओं के वोट अकोला जिलाधिकारी कार्यालय में गिने जाएंगे।
विधानसभा चुनाव के 20 नवम्बर को मतदान हुआ था, जिसमें अकोला पच्छिम व अकोला पूर्व से 25 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी। हवा का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए सभी की ओर से चुनाव में पूरा जोर लगाया गया था। हालांकि, इसमें कौन सफल हो पाया और किसके खाते में आई निराशा, इसका फैसला कल 23 नवंबर को अकोला जिलाधिकारी कार्यालय में होगा। एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि अकोला पश्चिम में कांग्रेस के प्रत्याशी साजिद खान पठान जीत दर्ज कर सकते हैं वहीं बीजेप की प्रत्याशी विजय अग्रवाल को निराशा का सामना करना पड़ेंगा।वही अकोला पूर्व में उद्धव ठाकरे शिवसेना के प्रत्याशी गोपाल दातकर बाज़ी मार सकते हैं वही बीजेप के विधायक रणधीर सावरकर की हैट्रिक नही हो सकती।ये तो आने वाला समय ही बताएगा क्या किस को जनता ने किस के सिर जीत का ताज सजाया है और किस को ना पंसद किया है।
अकोला पच्छिम एवं अकोला पूर्व यहां दोनों विधानसभाओं के वोटों की गिनती की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के वोटों की गिनती 14 टेबल पर होगी। अकोला पच्छिम विधानसभा क्षेत्र की गिनती के लिए कुल 22 फेरिया की जाएंगी।वही अकोला पूर्व के लिए 26 फेरिया होंगी। इसकी निगरानी के लिए उम्मीदवारों के अलावा उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे। पार्टी व प्रत्याशियों की ओर से अपने-अपने एजेंट बनाए जाने लगे हैं। अनुभवी कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी जा रही है।

तगड़ा पुलिस बंदोबस्त

मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना के दौरान मतों की गिनती की जगह थ्री लेयर बंदोबस्त किया गया है जिसमें CAPF की एक कंपनी,SRPF की एक कंपनी नियुक्त की गई है।जबके स्थानिक पोलिस बंदोबस्त 100 मीटर की दूरी पर रहेंगा। प्रवेश द्वार पर राज्य रिज़र्व पुलिस बल के कर्मचारी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी। वहीं, सीसीटीवी कैमरों की मदद से मतगणना की हर गतिविधि को कैमरे में कैद किया जाएगा।


मीडिया सेंटर एवं संचार कक्ष की व्यवस्था

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है तथा मतगणना की जानकारी प्रदान करने हेतु एक संचार कक्ष भी स्थापित किया गया है। जिन मीडिया प्रतिनिधियों को माननीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से आधिकारिक प्राधिकार पत्र जारी किया गया है, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।



अपने साथ नहीं रख सकेंगे मोबाइल

झांसी। मतगणना के दौरान कर्मचारी, प्रत्याशी व उनके एजेंट अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकेंगे। सभी को भोजला मंडी के गेट नंबर दो पर बनाए गए चेक पोस्ट से प्रवेश करना होगा। यहां सघन तलाशी ली जाएगी। किसी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण व धूम्रपान सामग्री को मतगणना स्थल पर ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement