क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों और कार्यों को अपनाने की ज़ुरूरत-विधायक सावरकर

अकोला- क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले ने सामाजिक समरसता के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को समझते हुए महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य किया, उनके विचारों और कार्यों को प्रत्येक ग्रामीण और प्रत्येक भारतीय को अपनाने की ज़ुरूरत है।ऐसा प्रतिपादन बीजेपी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक रणधीर सावरकर ने दिया।वोह भाजपा कार्यालय रतनलाल प्लॉट में क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.सावरकर ने यह भी कहा कि सत्य-शोधक, समाज सुधारक और मानवता का धर्म सिखाने वाले क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले के विचार प्रेरणादायक हैं और छत्रपति शिवाजी महाराज की सार्वजनिक जयंती की शुरुआत करने वाले ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि देना हमारा कर्तव्य है। सुनाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विजय अग्रवाल जयन्त मसाने किशोर पाटिल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर अर्चनाताई मसने ने की है। इस समय किशोर पाटील, विजय अग्रवाल, जयंत मसने, राजू उगले, माधव मानकर, अधिवक्ता देवाशिष काकड, संजय गोटफोडे, गीतांजली शेगोकार  सुमन ताई गावंडे, चंदाताई शर्मा, राहुल देशमुख, अशोक राठोड, अंबादास उमाळे, डॉक्टर शंकरराव वाकोडे, पंकज वाडी वाले, राजेश बेले विवेक भरणे, संतोष शिवरकर, वैशाली शेलके, गणेश तायडे, रमण जैन, संदीप गावंडे, मिलिंद राऊत, प्रशांत अवचार ,सारिका जयस्वाल, चंदा ठाकूर, सुभाष सिंग ठाकूर, डॉक्टर अभय जैन, अधिवक्ता युवराज  दादले, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।कार्यक्रम का  संचालन पूर्व पार्षद गिरीश जोशी ने किया वही प्रास्ताविक माधव मानकर एवं आभार प्रदर्शन नारायण बोर्डे ने किया

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement