16,37,894 मतदाता आज करेंगे 70 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला,मतदान शुरू
अकोला- महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव के कार्यक्रम के तहत आज मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई है।अकोला जिले की पांच विधानसभा सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अकोला में 16 लाख 37 हजार में से 77 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. उसके लिए प्रशासन की ओर से काफी तैयारियां की गई हैं साथ ही नागरिकों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. चुनाव के इस राष्ट्रीय पर्व में लोग बड़े उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं.
अकोला जिले के 28-अकोट, 29-बालापुर, 30-अकोला (पश्चिम), 31-अकोला (पूर्व) और 32-मूर्तिजापुर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहा है। अकोला जिले में कुल 16,37,894 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक आज 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है और जिला प्रशासन ने नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान करने और अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.अकोला जिले के बालापुर निर्वाचन क्षेत्र में वडेगांव और अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में बी.आर.स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर ईवीएम प्रणाली में आई खराबी को तुरंत दूर कर लिया गया है और मतदान सुचारू रूप से शुरू हो गया है.जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारु रूप से चल रहा है.