कुंभारी के ज्यूबिली इंग्लिश हायस्कुल कुंभारी मे स्मार्ट डिजिटिल क्लास रूम का हुवा प्रारंभ

 

अकोला-शैक्षणिक सेवा कार्य मे सेवारत अकोला एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित कुंभारी स्थित ज्यूबिली इग्लिश हायस्कुल मे छात्रो के लिये स्मार्ट डिजिटिल क्लास रूम का हाल ही मे प्रारंभ किया गया.इसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओरसे स्कुल को  2 स्मार्ट इंटरअॅक्टीव्ह पैनल प्रदान किये गये.इस कार्यक्रम मे बँक के महाप्रबंधक मुंबई के राकेश यादव की प्रमुख उपस्थिती रही.बँक के उप प्रबंधक अधिकारी प्रविर कुमार अमरावती एवं आशिषकुमार सिंह, विभागीय अधिकारी अमरावती, मनीष समदर्शी सहायक महा प्रबंधक अधिकारी अमरावती, अकोला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अधिकारी अजय कुमार, अमरावती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सौ संपदा देशमुख आदी मान्यवर इस समय उपस्थित थे. सर्वप्रथम मान्यवरो का लेझीम की धून मे जल्लोष के साथ स्वागत किया गया.छात्रो ने पारंपारिक तौर पर मान्यवरो का स्वागत किया.स्कुल की कक्षा दसवी की छात्रा कु अबिका बिस्वास ने स्कुल मे  लोकशाही प्रणाली सें चुनकर आये छात्रो का मान्यवरो को परिचय दिया एवं छात्रो ने संपादन किये विविध क्षेत्र के उपलब्धी की जानकारी दी.इस अवसरपर सरस्वती पुजन कर मान्यवरो का स्वागत अकोला एज्युकेशन सोसायटी की ओरसे शाल एवं सन्मान चिन्ह प्रदान कर किया गया. प्रास्ताविक सोसायटी के सहसचिव शार्दुल दिंगबर ने किया.इस स्कुल को हाल ही मे महाराष्ट्र शासन के अंतर्गत सायन्स अँड इनोवेशेन अॅक्टीवीटी सेंटर की मान्यता मिली हैं, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ हो रहा हैं. सोसायटी के अंतर्गत अनेवाले स्कुलो की एवं सोसायटी के मुख्य उद्देश की जानकारी दी. इस कार्यक्रम मे बॅंक के महाप्रबंधक अधिकारी मुंबई के राकेश यादव ने स्कुल के ऑर्टीफिशियल इंटालिजन्स लॅब मे लगाये स्मार्ट पैनल का उद्घाटन किया.स्कुल मे नये सिरे सें लगाये गये कोडिंग रोबोटिक्स अभ्यासक्रम का प्रात्याक्षिक कक्षा नववी का छात्र वेदांत उघाडे एवं कक्षा  दसवी की छात्रा कु अबिका बिस्वास व कु धनश्री नाईक ने बताकर उसकी विशेषताये प्रतिपादित की. कार्यक्रम मे कक्षा नववी व दसवी की  कक्षा मे स्थापित किये पैनल का उद्घाटन किया गया. मान्यवरो को इस  स्मार्ट बोर्ड पर स्कुल के  विज्ञान शिक्षक रणजित उपरवट ने मानवीय पचनसंस्था विषय का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया.गणित शिक्षक शशिकांत कुळकर्णी ने त्रिमिती इस विषयपर जानकारी दी. बँक के महाप्रबंधक अधिकरी मुंबई राकेश यादव ने इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विविध योजनाओ को साझा कर छात्रो हेतू  बँक की ओरसे नई प्रारंभ हुयी "पहला कदम, पहली उडान"इस योजना की जानकारी देकर छात्रो ने बँक मे बचत खाता खोलने की आदत दालने का आवाहन किया.बँक के उपप्रबंधक अधिकारी प्रविर कुमार अमरावती ने छात्रो को मौलिक मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन कु माही डोंगरे व आभार कु अनुष्का देशपांडे ने माने.इस कार्यक्रम मे सोसायटी के कार्याध्यक्ष अॅड राजेश्वर देशपांडे, सचिव प्रा श्रीकृष्ण अमरावतीकर, उपाध्यक्ष प्रा किशोर जोशी, उपाध्यक्ष विनोद देव, उपाध्यक्ष विलास देशपांडे  एवं जितेंद्र पातुरकर, अभिजित परांजपे, अॅड उमेश पैठणकर, डॉ सहदेव रोठे, जयंत पडगिलवार, सौ रमणी जोशी आदी उपस्थित थे. कार्यक्रम हेतू लेबन सायन्स के संचालक हरेश शहा, दयाल मिल के भरत बाछुका, किशोर बाछुका की विशेष उपस्थिती रही. कार्यकम के सफलता हेतू स्कुल की मुख्याध्यापिका सौ रमा सरप, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारीयो ने परिश्रम किया.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement