science exhibition-उस्मान आजाद में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता घोषित

 उस्मान आजाद में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता घोषित

लड़कियों के साथ-साथ लड़कों का भी रहा दबदबा

अकोला :(अकोला बातमी पत्र) स्थानीय रतनलाल प्लॉट स्थित उस्मान आजाद उर्दू हाई स्कूल तथा के एम असगर हुसैन जूनियर कॉलेज में उर्दू एजुकेशन सोसाइटी अकोला व बरार तालीमी कारवां के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आज बख्शीश वितरण कार्यक्रम रखा गया था. खान मोहम्मद अजहर हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में श्याम राउत गट-शिक्षण अधिकारी, सैयद ईसहाक राही, मुफ्ती मोहम्मद अशफाक कासमी, डॉक्टर ताबिश अफज़ाल, माजी सेशन जज मंज़ूर नदीम, सरफराज नवाज खान, मोहम्मद ज़ाकिर, केंद्र प्रमुख गोपाल सूरज ,ओरा चक्रे, विजय पजई, प्राचार्य इम्तियाज अहमद खान, मुख्याध्यापक तस्कीन खान, मजहर खान, अकबर अली खान,अरशद इकबाल, शाकिर अली, अफसर कुरैशी तथा लुबना मैडम प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. जूनियर कॉलेज इंचार्ज प्राध्यापक मोहम्मद रफीक ने विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं के नाम घोषित कीये. अध्यक्षीय भाषण में श्री खान मोहम्मद अज़हर हुसैन ने सभी विजेताऔ को शुभकामनाये दी और जो बख्शी हासिल करने से रह गए उन्हें अगली मर्तबा और मेहनत करने की नसीहत की.
 कार्यक्रम का संचालन प्रा. सैयद मोहसिन अली ने किया. मुफ्ती मोहम्मद अशफाक कासमी ने इस प्रदर्शनी के लिए प्रयास करने वाले कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उस्मान आजाद तथा रुह अफज़ा खानम स्कूल के कर्मचारी और सहभागी होने वाली सभी शालाओं के मुख्य अध्यापकों और सहभागी सभी विद्यार्थियों का बरार तालीमी कारवां की ओर से आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर उस्मान आजाद उर्दू हाई स्कूल, रूह अफजा खानम हाई स्कूल तथा  के एम असगर हुसैन जूनियर कॉलेज के सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया.

यह रहे विजेता

गट-अ: प्रथम स्थान 
1. सऊद खान व शेख बिलाल शाहबाबू उर्दू हाई स्कूल अकोला 
2. आफरीन परवीन अब्दुल सत्तार रुह अफज़ा खानम उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल अकोला
द्वितीय स्थान 1. सैयद तसव्वुर, सैयद शकूर, शेख सोहेल मिल्लत उर्दू हाई स्कूल अकोला 
2. सफी खान रेहान खान उस्मान आजाद उर्दू हाई स्कूल अकोला 
गत-ब प्रथम स्थान  1.सैयद अरशान अली सुफ्फाह इंग्लिश स्कूल अकोला 
2. हारीस खान फिरोज खान मंशाऊर रहमान खान उर्दू हाई स्कूल खदान अकोला 
द्वितीय स्थान 1.अर्मीश अनम तथा फातिमा मिर्जा अली पब्लिक स्कूल अकोला 
2.ख्वाजा रियाज़ुद्दीन व शेख ईजहान उस्मान आजाद उर्दू हाई स्कूल अकोला 
गत-क प्रथम स्थान 1. सना फिरदौस व शबाना असरा शाह बाबू जूनियर कॉलेज हमजा प्लॉट अकोला आलिया अनम, अदसा निगार खान मोहम्मद असगर हुसैन जूनियर कॉलेज अकोला 
द्वितीय स्थान 1.मोहम्मद हमदान व साकिब इकबाल शाह बाबू जूनियर कॉलेज पातूर 
2. अब्दुल अफ्फान मोईब के एम असगर हुसैन जूनियर कॉलेज अकोला


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement