सुफ्फ़ा इंग्लिश हाईस्कूल के उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद बिल्डर का निधन
सुफ्फ़ा इंग्लिश हाईस्कूल के उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद बिल्डर का निधन
अकोला : स्थानीय मोमिनपुरा निवासी व अकोट रोड स्थित सुफ्फ़ा इंग्लिश हाईस्कूल के उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद बिल्डर अब्दुल जब्बार का आज मंगलवार दोपहर अचानक दिल का दौरा पड़ गया था। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया,जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।मोहम्मद साजिद अपने पीछे माताजी ,पत्नी,भाई,बहन तथा चार बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।बतादे की अकोला में मुस्लिम समाज की दूसरी इंग्लिश मीडियम की स्कूल शुरू करने में बड़ा योगदान रहा ।मोहम्मद साजिद बिल्डर ने अकोट फाइल में अपनी जगह दे कर सुफ्फह इंग्लिश स्कूल की बुनियाद खड़ा की थी।उन को कल सुबह 11 बजे उन के निवास नूर रेसिडेंट, दाऊद भाई पेट्रोल पंप के पास दिपक चौक से लक्कड़गंज स्थिति मासूम शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा।