कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति का प्रयास हुआ सफल

 कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति का प्रयास हुआ सफल



(अकोला बातमी पत्र)महाराष्ट्र राज्य में निवासी कच्छी मेमन समाज को गत कही वर्षो से कास्ट वैलिडिटी की जटिल प्रक्रिया के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।इस बात ध्यान में रखते हुए संपूर्ण राज्य के कच्छी मेमन समाज द्वारा संघर्ष समिति का गठन कर राष्ट्रवादी कांग्रेस के वाशिम जिल्हाध्यक्ष हाजी मो युसुफसेठ पुंजानी का चयन किया गया।कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति अध्यक्ष हाजी मो युसुफसेठ पुंजानी के नेतृत्व गठित शिष्टमंडल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री मा. अजीतदादा पवार को 6 दिसंबर को ज्ञापन सौंपकर कर कास्ट वैलिडिटी प्रक्रिया सरल कर इस विषय निकाले गए शासन शुद्धिपत्रक के अनुसार कास्ट वैलिडिटी प्रक्रिया को अंजाम देने की मांग की गई।मा.अजीतदादा पवार ने केवल दो दिन में इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उचित आदेश पारित कर कच्छी मेमन समाज की कास्ट वैलिडिटी समस्या को हल कर दिया ।इस कार्य मे राकांपा वाशिम जिल्हाध्यक्ष एवम कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति अध्यक्ष हाजी मो युसुफसेठ पुंजानी, राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती आभाताई पांडे, श्रीमती सोनालीताई ठाकुर पक्ष निरीक्षक अमरावती जिल्हा तथा जावेदभाई जकरिया,फ़िरोज़ भाई दोसानी,यासीन भाई नागाणी तथा इरफान अकबानी,माजी नगरसेवक इब्राहिम घणीवाला मूर्तिजपुर आदिने अहम भूमिका निभाई। मा.अजीतदादा पवार द्वारा कच्छी मेमन समाज की कास्ट वैलिडिटी शुद्धिपत्रक समस्या को हल किए जाने से कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति एवम राज्य के सभी कच्छी मेमन समाज द्वारा आभार व्यक्त किया जा रहा है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement