कांग्रेस ने मनाई मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती
कांग्रेस ने मनाई मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती
अकोला-भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की 132वीं जयंती के मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। शनिवार को स्वराज्य भवन पर आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत वानखेड़े ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विपक्ष नेता साजिद खान पठान,कॉंग्रेस नेता अविनाश देशमुख,कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान उपस्थित थे।मोहम्मद इरफान ने समारोह में बोलते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद की नीतियां जिस प्रकार से उनके जीवनकाल में प्रासंगिक थी उससे कहीं ज्यादा उनकी आवश्यकता आज के युग में महसूस की जा रही है। आज जिस प्रकार से फासिस्टवादी और साम्प्रदायिक शक्तियां देश को कमजोर करने का लगातार प्रयत्न कर रही हैं, उन्हें मौलाना आजाद के आदर्शों पर चलकर ही परास्त कर किया जा सकता है। पूर्व विरोध पक्ष नेता साजिद खान पठान ने मौलाना आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन का गठन करके उन्होने पूरे देश में जिस तरह से विश्वविद्यालयों का जाल फैलाया आज उसी की देन है कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों की प्रथम पंक्ति में खड़ा है। इसके साथ ही कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत वानखेड़े,कॉंग्रेस नेता अविनाश देशमुख,पूर्व उपमहापौर निखिल देवीकर आदि ने अपने विचार व्यक्त कर मौलाना आजाद को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस समय कार्यक्रम में मोहम्मद इरफान अध्यक्ष अकोला महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग तथा नगरसेवक म न पा अकोला, मा साजिद खान पठान विरोधी पक्ष नेता डॉ प्रशांत पाटील वानखडे अध्यक्ष अकोला महानगर काँग्रेस कमिटी , अविनाश देशमुख , मो नौशाद नगर सेवक, निखिलेश देवीकर माजी उपमहापौर, रवि शिंदे जिला अध्यक्ष आरोग्य सेल, मो जमीर बर्तन वाले, अफरोज खान लोधी, मोईन खान उर्फ मंटू , मो यूसुफ, तस्वर पटेल अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, फिरोज़ गवली, सैयद शहजाद माजी अध्यक्ष अल्पसंख्यक, सैयद वासिफ, मो शकील एम आर, सरदार खान सर, मो राजिक कुरेशी, मो शाकिर, दिनेश खोपराकड़े,आदि उपस्थित थे।