अकोला मनपा के 'नंबर वन',प्रभाग में समस्याओं का अंबार
अकोला मनपा के 'नंबर वन',प्रभाग में समस्याओं का अंबार
कुरेशी कॉलोनी में सड़क,नालियाँ नहीं होने से नागरिकों का जीना हुआ दुश्वार
अकोला- बारिश के सीजन में शहर की कई इलाकों में हजारों नागरिकों को ममता की और सुविधाओं की वजह से परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। पैसे की स्थिति मनपा प्रभाग क्रमांक १ कुरेशी कॉलोनी अकोट फाइल में नागरिकों ने अपना रोष व्यक्त किया।प्रभाग क्रमांक १ मैं मनपा की असुविधाओं से परेशान नागरिकों ने आरोप लगाया है कि प्रभाग में सड़के नहीं बनाई गई।जलनिकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे घरों से निकले वाला और बारिश का पानी सड़क पर बहता रहता है। इस कारण से कालोनि की सड़कों पर कीचड़ पसरा हुआ है। इस स्थिति में स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं शहर विकास के नाम पर मोहल्ले के लोगों से महानगर पालिका टैक्स वसूल रही है। लेकिन सुविधा देने पर दरकिनारा कर लेती है।शहर के अकोट फैल परिसर में स्थित कुरेशी कॉलोनी के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। परिसर में सड़क एवं नालिया नहीं होने के कारण शाला जानेवाले छात्र समेत नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिसर से वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। जगह जगह पानी थमने के कारण उसमें मच्छरों का बसेरा होने से विभिन्न बीमारियों को न्योता दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं तथा अन्य रोगियों को इमरजेंसी में अस्पताल ले जाना हो तो एंबुलेंस तथा ऑटो भी परिसर में आ नहीं सकते। क्योंकि परिसर में दलदल जैसी स्थिति निर्माण होने से अगर वाहन को अंदर लाया जाए तो वह फस जाते हैं। परिसर में आए दिन जहरीले सांप मिलने का सिलसिला जारी रहता है। परिसर के नागरिकों में दहशत का वातावरण है। तथा वह मनापा प्रशासक तथा आयुक्त मैडम से मांग कर रहे हैं कि हमें सड़क एवं नालियों की सुविधा उपलब्ध करा कर दी जाए। क्योंकि परिसर में आए दिन छोटे बडे हादसे होते ही रहते हैं। नागरिकों का कहना है कि सड़क नहीं होने के कारण कई लोगों के हाथ पैर भी फैक्चर हुए हैं। तथा कई लोगों का संतुलन बिगड़ने से कीचड़ जा गिरे हैं।
आपको बता दें कि, परिसर में एक बड़ा कच्चा नाला खोदकर भी डाला गया है जिसका निर्माण कार्य अब तक आरंभम नहीं किया गया है। हाल ही में एक बालक की खैर मोहम्मद प्लॉट परिसर में नाले में बह जाने से मौत हुई थी जिससे महानगर पालिका प्रशासन सबक नहीं ले रहा है और नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने में लगा हुआ है। इस खोदे गए बड़े नाले के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा कुरेशी कॉलोनी के नागरिकों का कहना है। नागरिकों का घर इस नाले को लगकर होने के कारण उनके स्वास्थ्य को भी इससे नुकसान पहुंच रहा है। इस गंभीर समस्या की ओर जिलाधिकारी तथा मनपा आयुक्त मैडम द्वारा गंभीरता से ध्यान देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।प्रभाग के नागरिको का आरोप है कि सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन जमीनी हकीकत में अधिकारियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के कारण हालात दिनोंदिन और भी बदतर होते जा रहे हैं।प्रभाग में नालियों नही होने के कारण सड़कों पर गंदे पानी के जमा हो जाने तथा गंदा पानी गाड़ी के टायरों से उछलकर लोगों पर पड़ने से आए दिन विवाद की स्थितियां यहां पर बन रही हैं।उनकी समस्या को हल नहीं किया गया तो वह मनपा के सामने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे ऐसा इशारा भी दिया गया है।
विधायक से मिली विशेष निधि से बनाए जाते हैं `जिम खाने’
राज्य में कांग्रेस,राष्ट्रवादी,शिवसेना की सरकार के समय एक विधायक ने अपने कार्यकर्ता जो प्रभाग क्र.१ के नगर सेविका के पुत्र को एक विशेष निधि दी थी।जिससे इस महाशय ने प्रभाग क्रमांक १ नायगांव परिसर में प्रभाग के युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए यहां जिम खाने का निर्माण किया और इसका उद्घाटन विधायक के हाथों किया था। यह महाशय चाहते तो प्रभाग की ऐसी समस्याओं पर यह निधि खर्च कर सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रभाग के युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जिम मैं निधि का खर्च किया।