पुलीस अधिक्षक के हाथों कोरोना योध्दाओं का सत्कार

पुलीस अधिक्षक के हाथों कोरोना योध्दाओं का सत्कार



ज़फर खान
अकोट-कोरोना महामारी के इस दौर में अपने भी पराएं हो गए थे ऐसे मुसिबत के दौर में जिन अधिकारीयों और कर्मचारीयों ने अपनी जान को जोखीम में डालकर जीजान से कार्य कीया उन कोरोना योध्दाओं का सेवा भावी संस्था रजिया बानो मेमोरीयल मल्टीपर्पज सोसायटी आकोट की ओर से सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के  हाथों संमान चिन्ह दे कर सम्मानीत किया गया.

रजिया बानो मेमोरीयल मल्टीपर्पज सोसायटी की ओर से आज दि.२१ आग्स्त २०२० को माऊली सभागृह शहर पुलिस स्टेशन में  कोरोना योध्दाओं   का सत्कर का आयोजन कीया गया इस मौके पर प्रमुख वक्ता के रूप मे अकोला जिले के पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर उपस्थित थे.
इस अवसर पर उप-विभागीय पुलीस अधिक्षक सुनील सोनवणे प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे.लॉक डाऊन के समय रात दिन मरीजों की सेवा करने वाले डॉ.वैâलाश जपसरे,डॉ.बशीर शेख,डॉ.रूपाली गुजर,डॉ.अनील कापसे,डॉ.वसीम देशमुख,डॉ.इाफान अहमद और इन चिकित्सकों को मद्द करने वाले प्रयोग शाला तंत्रज्ञ विरेंद्र निचळ,शेख याकुब,एम्बुलेन्स चालक जुबेर खान,सफाई कर्मचारी शेख रफिक,नायब तहसिलदार राजेश गुरव,नायब तहसिलदार हरीश गुरव,शहर थानेदार संतोष महल्ले,ग्रमीण थानेदार ज्ञानोबा फड,एंव गोपनीय विभाग के ए एस आय रणजित खेडकर का जिला पुलिस अधिक्षक के हाथों कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र एंव पुष्पगुच्छ दे कर सत्कार किया गया,
कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा ने किया,इस के पूर्व सोसायटी की ओर से सचिव वसीम अहमद खान ने पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर का शाल एंव पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया इस समय शांतेता समिती सदस्य,गणेश मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement