राज्य को पुरोगामी तत्व की महान परंपरा..हभप पाचपोर महाराज

राज्य को पुरोगामी तत्व की महान परंपरा..हभप पाचपोर महाराज
महानगर मे कपिला काढा का लोकार्पण संपन्न

अकोला-राज्य को आधुनिक एव पुरोगामी विचारो की महान परंपरा मिली हैं. ईस पुरोगामी परंपरा का प्रारम्भ संत ज्ञानेश्र्वर तत्कालीन समाज व्यवस्था मे किया. इसी कडी मे तुकाराम महाराज,छत्रपती शिवाजी जैसे पुरोगामी तत्व के महान नायक रहे है.यह राज्य सभी का विकास करनेवाले रहा है. इसी विकास की कडी मे स्वास्थ का विकास सर्वोपरी रहा है.अनेक अनुसंधान राज्य मे होने से हम रोगोपर नियंत्रण ला चुके हैं.करोना महामारी मे नागरिको की रोगप्रतिकारक शक्ती बढाने हेतू शासन के निर्देशनुसार निर्मित आदर्श गोसेवा प्रकल्प ने तयार किया कपिला काढा चूर्ण या उत्तम औषधी होकर नागरिको ने इस काढे का उपयोग करने का आवाहन ज्येष्ठ हभप एव रामायणाचार्य संजय महाराज पाचपोर ने किया.
                       आदर्श गोसेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प द्वारा निर्मित आयुष मंत्रालय पुरस्कृत कपिला काढा का लोकार्पण समारोह बुधवार को आषाढी एकादशी के पावन पर्व पर बडे उत्साह से संपन्न हुवा.इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप में हभप पाचंपोर महाराज मार्गदर्शन कर रहे थे.ज्येष्ठ समाजसेवी रमेशचंद्र चांडक की अध्यक्षता मे संपन्न इस कार्यक्रम मे मेहमान के रूप में प्राचार्य डॉ.किशोर पिंपरकर ,भारतीय गोवंश संरक्षण संवर्धन परिषदके राज्य क्षेत्र प्रमुख भाऊराव कुदळे,संस्था सचिव प्रा.विवक बिडवई आदीं मान्यवर उपस्थित थे.
उपस्थित मान्यवरो के हाथो इस अवसर पर बडे उत्साह से कपिला काढा का लोकार्पण किया गया.इस प्रतिकार शक्ती बढानेवाले कपिला काढे मे गिलोय एव अश्वगंधा योग्य प्रमाण मे मिश्रण कर काढे की रोगप्रतिकारक क्षमता वृद्धिंगत कर काढा को अन्न एव औषध प्रशासन का अनुज्ञा पत्र मिलने की उपलब्धि महानगर के लिये गौरव की बात होकर इस के लिये आदर्श गोसेवा प्रकल्प गौरव पात्र होने की बात इस अवसर पर काही गयी.संस्था के  वैद्य अभय कुलकर्णी ने इस काढे की तांत्रिक जानकारी दी.संचालन एव आभार संस्था सचिव प्रा.विवेक बिडवई ने किया.सामाजिक अंतर को रखते हूये संपन्न इस लघु कार्यक्रम मे नरेंद्र देशपांडे, अॅड मोतीसिंह मोहता, रतनलाल खंडेलवाल,गोपाल खंडेलवाल, शिवभगवान भाला, अमरिश पारेख, श्रीकांत कोंडोलीकर,हरीश पारवाणी,नंदकिशोर त्रिवाड, सुभाष ढोले, रवी चांडक, राजेश खटोड, दिपक खंडेलवाल,रमाकांत घोगरे समेत संस्था के कर्मचारी एव नागरिक उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement