मारवाडी युवा मंचने किया महानगर मे वृक्षारोपण
मारवाडी युवा मंचने किया महानगर मे वृक्षारोपण
अकोला..रचनात्मक सेवा कार्य मे राष्ट्र सदा सक्रिय अ.भा.मारवाडी युवा मंच के स्थानीय शाखा की ओरसे महानगर मे हाल ही मे वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया. अ.भा. मारवाडी युवा मंच के निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता के मार्गदर्शन मे एव नगरसेवक राहुल देशमुख,नगरसेविका सौ.सारिका जयस्वाल,मंच के शाखा अध्यक्ष स्वप्नील जैन,सचिव सिद्धेश मुरारका,आदीं मान्यवरो की उपस्थिती मे संपन्न यह वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थानीय मराठा नगर परिसर मे संपन्न होकर परिसर मे नीम, कडू बदाम आदीं के कुल बीस पौंधे लगाकर उनके संगोपन एव संवर्धन की जिम्मेदारी ली गयी. निकेश गुप्ता ने अपने मनोगत मे मंच के राष्ट्रीय उपक्रमो की जानकारी देकर स्थानीय शाखा के रचनात्मक सेवा कार्य को अपनी शुभेच्छा बहाल की.
रोहित रुंगटा,भूषण अग्रवाल, ऋषी अग्रवाल के प्रकल्प मे साकार हुये इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन स्वप्नील जैन ने तथा आभार सिद्धेश मुरारका ने माना. इस अवसर पर , प्रतूल भारुका,प्रदीप रांदड, योगेश गोयल, नमन खंडेलवाल ,विपुल खंडेलवाल,अभिषेक अग्रवाल,अभिजित गोयनका,ज्येष्ठ सदस्य संजय अग्रवाल,संतोष छाजेड,हरीश खंडेलवाल,निलेश बोर्डीवाल,अभिषेक सोनालावाला,मनोज अग्रवाल,गोपाल टेकडीवाल, कुंजिलाल सूनारीवाल,शाम वर्मा,रजत तिवारी,शिवम अग्रवाल,सुनील शर्मा,रोहित गुप्ता,रितेश गोयल,रितेश चौधरी,जितेंद्र बोरा,अमोल ककरानीया, नेमीचंद अग्रवाल आदीं उपस्थित थे.