गावंडे का जीप, मेटाडोर टॅक्सी असो.ने किया गौरव

गावंडे का जीप, मेटाडोर टॅक्सी असो.ने किया गौरव
अकोला-जीप, मेटाडोर टॅक्सी असो.के अध्यक्ष एव निशांत पतसंस्था रणपिसे नगर शाखा के संचालक वासुदेवराव गावंडे का भावपूर्ण गौरव किया गया.
गावंडे के जन्मदिन निमित्त स्थानीय टावर चौक परिसर मे संपन्न इस गौरव कार्यक्रम मे असो.के.महानगराध्यक्ष एव वृत्तपत्र विक्रेता संघ के अरुण गुजर,असो.के जिला उपाध्यक्ष किशोर येरखडे पाटील, मोहसीन भाई,शशिकांत सतरके आदीं मान्यवर उपस्थित थे.
‌इस अवसर पर गुजर ने गावंडे के सामाजिक सेवा कार्य पर रोशनी डालकर उनका भावपूर्ण गौरव किया.
‌ अपने सत्कार पर गावंडे ने उपस्थित मान्यवर का आभार व्यक्त करते हुये जिले के जीप, मेटोडोर,टॅक्सी संचालक वर्ग की प्रलंबित समस्यांओ का  निराकरण योग्य रूप से करने का प्रतिपादन किया.संचालन स्वप्नील गावंडे ने तथा आभार सय्यद भाई ने माने. इस अवसर पर इकबाल खान,हैदरखांन यावरखान ,गणेश तायडे,विनोद गवई,अनिल पाटील,महान गाव प्रमुख प्रदीप मानेकर समेत विविध तहसील के प्रमुख एव कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement