जिला अस्पताल मे करोना मरीजो की समस्याये दूर करने की वेलफेर पार्टी की मांग

जिला अस्पताल मे करोना मरीजो की समस्याये दूर करने की वेलफेर पार्टी की मांग 

अकोला-जिला अस्पताल एव शा. वै.महाविद्यालय मे उपचार कर रहे करोना,कोरोंटाईन तथा संशयित मरीजो की समस्याये काफी बढ  गयी है.इन मरीजो को दिन रात अनेक समस्यांओका सामना करना पड रहा है.प्रशासन ने इन मरीजो की समस्याये एव तकलीफ तुरंत दूर कर उन्हे राहत देने की मांग वेल्फेअर पार्टी ऑफ इंडिया की अकोला इकाई ने जीएमसी के अधिष्ठाता को निवेदन देकर की.
 जिला अस्पताल  मे स्वच्छता एव सफाई का अभाव होकर इस संकट मे भी वहा गंदगी दिखाई दे रही हैं. उसी प्रकार करोना बाधित मरीजो को अन्य मरीजो के समेत एक ही कक्ष मे उपचार के लिये रखा जा रहा है. एैसे मरिजो के लिये वहा स्वतंत्र कक्ष उपलब्ध नही किया गया है. दवाई का वितरण भी ठीक से नहीं हो पा रहा हैं.वार्ड मे नर्स एक ही जगह
 खडी रहकर दवाईया वितरित करती हैं,जिससे, मरिजो को दवाई लाने मे दिक्कत होती हैं.वार्ड मे गंभीर मरिज को  समयपर ऑक्सीजन उपलब्ध नही किया जाता हैं. एैसे अनेक प्रकार वहा चलनें  की बात निवेदन मे कही गयी.
जिले मे कोरोना मरिजो के मृत्यू का प्रमाण देखते हुये  प्रशासन ने अस्पताल परिसर मे सीसीटिव्ही का प्रबंध कर उपचार की त्रूटीया दूर करने की मांग निवेदन मे की हैं. निवेदन की कॉपी जिलाधिकारी व जिला शल्य चिकित्सक को भी दी गयी.इस शिष्ठमंडल मे वेलफेयर पार्टी के महानगर अध्यक्ष अजहर चौधरी, एमपीजे के अध्यक्ष शहजाद अन्वर, सलाऊद्दीन,नदीम कुरेशी, जहीर मुल्ला आदि उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement