राष्ट्रीय नेताओं का अपमान करने वाले युवक के विरोध मे पुलिस मे शिकायत

राष्ट्रीय नेताओं का अपमान करने वाले युवक के विरोध मे पुलिस मे शिकायत 
 

अकोला..राष्ट्रीय काँग्रस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एव जेष्ठ नेता शरद पवार का फेसबुक पर अपमान कर समाज मे द्वेष फैलानेवाले युवक पर कठोर कार्यवाही करने की मांग  काँग्रेस.के अनुसूचित जाती इकाई ने की है.
महानगर के ऋषिकेश एखंडे नामक युवक ने अपने मित्र के  अकाऊंट पर राष्ट्रीय नेता श्रीमती सोनिया गांधी एव जेष्ठ नेता शरद पवार पर अपमानजनक शब्द लिखकर ऊनका हेतुपुरस्सर अपमन किया. इससे लाखो कार्यकर्ताओ के भावना को ठेस  पहुची है.यह प्रकार ज्ञात होते ही काँग्रेस अनुसूचित जाती इकाई के जिला कार्याध्यक्ष आनंद वानखडे तथा काँग्रेस अ.जा.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अंकुश गावंडे ने खदान पुलिस स्टेशन मे एखंडे के विरोध मे  लेखी तक्रार देकर सूचना तंत्रज्ञान कानुन एव फौजदारी कानन के अनुसार कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गयी.
हाल ही मे राष्ट्रीय नेताओपर समाज माध्यम पर अपमानजनक वक्तव्य फैलाने का प्रकार बडी संख्या मे बढ व रहा है. एैसे प्रकार से पक्ष पक्ष मे असंतोष  व्याप्त करने के कारस्थान हो रहे हैं. कार्यकर्ताओने संयम रखकर  एैसे असमाजिक तत्व के विरोध मे शांती से कानूनी कार्यवाही करने का आवाहन किया गया.
काँगेस अनुसूचित जाती इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष,राज्य के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत,इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विजय अंभोरे,भाई प्रदीप अंभोरे के मार्गदर्शन मे  तथा काँग्रेस नेता अविनाश देशमुख,प्रदेश काँग्रेस कमिटी अनुसूचित जाती विभाग के प्रदेश समन्वयक महेंद्र गवई आदीं के सहयोग से इकाई का काम जोरो पर शुरू हैं. एैसे अपमानकारक प्रकार निंदाजनक होकर इकाई ने इसका निषेध करने की बात आनंद वानखडे,अंकुश गावंडे, किशोर तेलगोटे,शैलेश वाकोडे आदींने कही हैं.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement