अमिश देवगन को गिरफतार करे
अमिश देवगन को गिरफतार करे
हजरत सूफी फैजाने ताजुल औलिया लंगर सेवा समिति की मांग
अकोला-करोडो हिंदू- मुस्लिम भक्तो के तारणहार अजमेर शरीफ के ख्वाजा गरीब नवाज इनके शान मे गुस्ताखी करनेवाले न्युज १८ इंडिया के सूत्रधार अमिश देवगन पर कार्यवाही कर उन्हे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग हजरत सुफी फैजाने ताजुल औलिया लंगर सेवा समिती की ओरसे रामदासपेठ पुलिस स्टेशन को निवेदन देकर की हैं.
देवगन ने अपने कार्यक्रम मे महान सुफी संत ख्वाजा मोईनुददीन चिस्ती पर भद्दि टिप्पणी कर करोडो हिंदू मुस्लिम भक्त का अपमान किया हैं.देवगन के इस वक्तव्य का लंगर समिती ने निषेध कर देवगन को कडी से कडी सजा देने की मांग निवेदन मे की गयी है.
इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की ओर से भी रामदास पेठ पुलिस स्टेशन मे निवेदन देकर देवगन पर कडी कार्यवाही करने की मांग की गयी हैं.
निवेदन देते समय लंगर समिती के अध्यक्ष मो.नासीर बाबा, इसरा र उर्फ मम्मु, एड.नजीब शेख, रकिब खान,जावेद कादरी, सै.इम्रान,शे.आसिफ, राजाभाई गाडीवाले,मो.साबीर,मो.इम्रान मंडपवाले,शे. अन्वर ऑटोवाले, जिमी खान,इम्रान मेकनिक,अकील खान, बबुभाई फोटोवाले,मो.फैय्याज,रफिक ठेकेदार,शे.आदील, सै.लाल,मो.सद्दाम,कॅमेरामन युसुफ शेख आदी उपस्थित थे.