लोणी में शिक्षणाधिकारी हरिश्चंद्र इटकर का जंगी स्वागत
ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से हुआ स्वागत,
गांव में उत्सव और गर्व का माहौल
लोणी (ता. रिसोड, जि. वाशिम)
लोणी गाँव के सुपुत्र तथा वर्तमान में अकोला महानगर पालिका में शिक्षणाधिकारी के रूप में कार्यरत हरिश्चंद्र इटकर के प्रथम लोणी आगमन पर भव्य नागरिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का आयोजन उनके सहपाठी एवं पूर्व सरपंच राजू सानप और रावसाहेब सानप द्वारा किया गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार, शिक्षक और मान्यवर उपस्थित थे।
गाँव में ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्री इटकर के स्वागत में विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस उनके निवास स्थान से शुरू होकर भीरसा मुंडा चौक, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, अन्नाभाऊ साठे चौक होते हुए उस जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय तक पहुँचा जहाँ उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की और जयकारों से उनका स्वागत किया।
जुलूस की समाप्ति के बाद विद्यालय में शिक्षकों और प्रबंधन समिति की ओर से श्री इटकर का अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत लोणी में वर्तमान सरपंच श्री भास्कर नरवड़े की अध्यक्षता में नागरिक अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद सोनोने, डॉ. प्रवीण लड्ढा, पुलिस पाटिल संजीव गाडे, विज्ञान क्लब अकोला के निदेशक कैलाश सांगले तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने श्री इटकर की उपलब्धि को लोणी गाँव के लिए गौरवपूर्ण बताया।
इसके बाद सखाराम महाराज विद्यालय में उनके कक्षा शिक्षक शेषराव गाडे (काले), अरखराव और किसन नागे ने उनका सम्मान किया। संस्थान के अध्यक्ष एवं प्राचार्य कल्याण महाराज जोशी ने भी विशेष अभिनंदन कर कहा कि शिक्षणाधिकारी इटकर के इस पद पर चयन से न केवल परिवार बल्कि पूरा गाँव और क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।
हरिश्चंद्र इटकर ने कहा कि शिक्षणाधिकारी के पद पर नियुक्त होना उनके लिए गौरव की बात है। इस पद से गाँव का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे शिक्षा को जीवन का आधार बनाकर प्रगति करें और समाज सेवा में योगदान दें।
लोणी गाँव से शिक्षा अधिकारी पद पर चयनित होने का मान सबसे पहले हरिश्चंद्र इटकर को प्राप्त हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गाँव में संतोष, हर्ष और गर्व का वातावरण व्याप्त हो गया है।