akola petrol pump news : वाहनों में पेट्रोल की जगह भरा पानी! जबरदस्त हंगामा



अकोला- शहर के अग्रसेन चौक स्तिथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर गुरुवार को बड़ा मामला सामने आया यहां पेट्रोल की जगह पानी दिए जाने से कुछ ही दूरी पर वाहन बंद हो गए  जिस को लेकर वाहन चालकों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया।और मुआवजे की मांग की है। अकोला शहर के अग्रसेन चौक स्थित प्रसिद्ध इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर गुरुवार को सुबह बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया पेट्रोल भरवाने के बाद कई गाड़ियां कुछ ही दूरी पर बंद हो गई जबकि कुछ वहां सीधे मौके पर ही रुक गए मैकेनिक द्वारा जांच करने पर यह सामने आया कि वाहनों की टंकी में पेट्रोल की बजाय पानी भर गया है इस घटना के बाद वाहन चालक बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया जिनकी गाड़ियां रास्ते में बंद हो गई उन्हें अपनी जेब से खर्च कर मैकेनिक बुलाकर मरम्मत करवानी पड़ी इस पर जब पंप चालक से पूछताछ की गई तो उन का कहना था कि लगातार हो रही बरसात के चलते कहीं से पानी पेट्रोल टैंक में जमा हो गया और अनजाने में यह पेट्रोल के साथ वाहनों में चला गया अब सवाल यह उठ रहा है कि जिन वाहन चालकों की गाड़ियां खराब हुई और उन्हें नुकसान हुआ क्या पंप प्रबंधन उनकी भरपाई करेगा क्या जिला प्रशासन इस मामले में पंप चालक और प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर वाहन चालकों को मुआवजा मिलेगा?

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url