अकोला महानगरपालिका स्कूलों के विद्यार्थियों की लोकनृत्य प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक संपन्न
अकोला- राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना 2025-26 के अंतर्गत अकोला महानगरपालिका अधीनस्थ विद्यालयों के कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता मनपा आयुक्त डॉ. सुनील लहाने के मार्गदर्शन और शिक्षणाधिकारी हरिश्चंद्र इटकर के नेतृत्व में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में आयोजित की गई।कार्यक्रम का अनौपचारिक उद्घाटन श्रीधर भीराड की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि उपायुक्त (वि.) विजय परतवार और आयुक्त के निजी सहायक जितेंद्र तिवारी थे।प्रतियोगिता का निर्णायक गजेंद्र धावले, वर्षा टकले और राधिका कुलकर्णी द्वारा किया गया।परिणामों की घोषणा करते समय, महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 14 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महानगरपालिका मराठी स्कूल क्रमांक 4 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 16 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और प्रोत्साहन पुरस्कार महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 19 ने जीता।कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा की विषय संसाधन व्यक्ति सुश्री वैशाली शेंडे ने किया। सुश्री लीना रामटेके ने आभार आभार किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की।उल्लेखनीय है कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मनपा स्कूल क्रमांक 14 को जिला स्तर पर मनपा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। इस स्कूल की शिक्षिका कुमारी मनीषा वानखड़े को इस वर्ष आदर्श शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सभी विद्यालय ऐसे शिक्षकों से प्रेरणा ले-शिक्षणाधिकारी हरिशचंद्र इटकर
लोक नृत्य प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर है, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास, टीम भावना और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है।मनपा स्कूल क्रमांक 14 के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मनपा का नाम रोशन किया है।इसमें उनकी शिक्षिका कुमारी मनीषा वानखड़े का विशेष योगदान रहा।सभी विद्यालय भी ऐसे शिक्षकों से प्रेरणा लेकर अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करेंगे।"ऐसे विचार अकोला मनपा शिक्षणाधिकारी हरीशचंद्र इटकर ने व्यक्त किया है।
