akola news seerat competition : अलिश्बा अनम की शानदार सफलता
सीरतुन्नबी (सल.) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
वसीम अहमद
अकोट संवाददाता
गर्ल्स उर्दू हाई स्कूल अकोट की मेधावी छात्रा अलिश्बा अनम (जावेद खान की पुत्री) ने शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 को आयोजित "सिरतनबी (सल.) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, शिक्षकों और संस्था को गौरवान्वित किया।
यह भव्य प्रतियोगिता के.एम. असगर हुसैन उर्दू प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा इकरा उर्दू हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस,अकोट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में ज्ञान, पैगंबर ﷺ के प्रति प्रेम और इस्लामी जागरूकता जगाना था।इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिएआयोजीत एक कार्यक्रम मे अलीश्बा के पूरे परिवार को बधाई दी गई। पिता जावेद खान सर (सहायक शिक्षक, मुज़फ़्फ़र हुसैन उर्दू हाई स्कूल अकोट), दादा हामिद खान (पूर्व प्रधानाचार्य) और चाचा जुनैद खान (सहायक शिक्षक, सईद पटेल उर्दू हाई स्कूल अकोट) को विशेष बधाई दी गई। शिक्षकों ने भी अलिश्बा अनम की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी उनकी सफलता की कामना की।


