akola news :कपड़ा बाज़ार चौक पर नाले में बहा अज्ञात व्यक्ति

अकोला- शनिवार दोपहर शहर के मध्य भाग तिलक रोड स्थित कन्हैया ड्रेसेस इलाके में हुई भारी बारिश के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति नाले में बह गया। अचानक घटी इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही अकोला नगर निगम की दमकल टीम और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, देर शाम तक लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया था।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में बड़े नाले खुले पड़े हैं और उन पर सुरक्षा कवच नहीं लगाए गए हैं। परिणामस्वरूप बारिश के समय पानी ओवरफ्लो होकर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।नागरिकों का कहना है कि प्रशासन यदि समय रहते सुरक्षा उपाय करता तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था।नागरिको ने आरोप लगया है के सिर्फ टोर्च से ही देखा जा रहा है नाले में कोई भी कर्मचारी उतरने को तैयार नही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url