akola news : अब कब्रिस्तान में बैठकर मेरे संबंध तो हो नही सकते- साजिद खान पठान
अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अकोला पच्छिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने साजिद खान पठान पर कल एक यूट्यूब न्यूज चैनल ने एक खबर प्रसारित की है उस मे कहा गया कि विधायक साजिद खान पठान का संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम व उनकी बहन हसीना पारकर से संबंध है।कल से ये खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।साजिद खान पठान से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि , दाऊद इब्राहिम इस देश का देशद्रोही है।कोई अपने चैनल की टीआरपी मेरे नाम से बढ़ाना चाहता है। मैं एक देशभक्त हूं गद्दारों से मेरा कोई रिश्ता कैसे हो सकता है। मेरे जानकारी के अनुसार 2014 में हसीना पारकर का निधन हो गया था अब कब्रिस्तान में बैठकर मेरा संबंध तो हो नही सकते । कल एक युटुब न्यूज़ चैनल ने यह न्यूज़ अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए लग रही है।इस पर मैने चैनल को लीगल नोटिस दूंगा और आगे जो भी होंगा व्हो सभी के सामने आएगा।में खुद चाहता हूं उस की जांच होनी चाहिये और ये बात कितनी सही है या गलत उस को जनता के सामने लाना चिये।एबीपी अकोला बातमी पत्र से बातचीत में पठान ने कहा कि अगर मीडिया के जरिए मेरे नाम पर किसी भी तरह की अफवाहें थोपी जाएंगी तो मुझे विश्वास है कि जनता उस अफवाहों पर यकीन नहीं करेंगी, क्योंकि मैं देशभक्त हूं, मुझ पर झूठे आरोप लागए जा रहे हैं । मेरा देशद्रोहियों से कोई लेना-देना नहीं है, मुझे कई बार ऐसे झूठे आरोपों का सामना करना पड़ा है, मैं अपना कर्तव्य निभाता रहूंगा और अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास कैसे करूं, इस पर ध्यान केंद्रित करूंगा।