कार के साथ आदमी जल कर खाक,चार व्यक्ति ज़ख्मी

कर का टायर फटने से हुआ हादसा



खामगाव- तेज़ रफ़्तार से चल रही कर के टायर फूटने से चालक ने स्टेरिंग पर से अपना नियंत्रण खो दिया, और कर डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण पेट्रोल टैंक में आग लग गई। इस हादसे में कार में में आग लगने के से ये व्यक्ति की जलने से मौत हो गई,अकोला बातमीपत्र जबकि इलाके के नागरिकों ने चार लोगों को कार से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.



 उक्त घटना 22 दिसंबर को शाम 4.30 बजे के बीच की है.अमरावती से दर्शन के लिए खामगांव होते हुए उज्जैन जा रहे श्रद्धालुओं की कार क्रमांक एमएच 24 एडब्ल्यू 7904 का खामगांव अकोला रोड पर होटल सुदर्शन के पास टायर फट गया और उक्त कार डिवाइडर से जा टकराई।इस टक्कर में कार का पेट्रोल टैंक फट गया और कार में आग लग गई, इस दौरान इलाके के नागरिकों ने दौड़कर आग बुझाने की कोशिश की.अकोला बातमीपत्र और कार में सवार महिलाओं समेत चार लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन कार चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.मृतक का नाम अरूण बाबूराव चिंचणसुरे रा. लातुर बताया गया है। जबकि  परूत अरुण चिंचणसुरे (36), आशिष अरुण चिंचणसुरे (32), लक्ष्मी अरुण चिंचणसुरे (61), शारदा पुणे (55) सर्व रा. लातूर सभी जखमी हुए है। इलाज के लिए भर्ती किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद देहात पुलिस मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी.






Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement