शिक्षा में सफलता के लिए विद्यार्थियों का स्वास्थ्य रहना अनिवार्य-डॉ जुबैर नदीम
अली पब्लिक स्कूल, बालापुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बालापुर-स्थानीय राज़ माइनॉरिटी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित अली पब्लिक स्कूल में जहां ऐक तरफ विद्यार्थियों को उचित शिक्षा पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं वहीं बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। इसी उपलक्ष में दिनांक २ दिसंबर २०२४ को स्कूल में मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन किया गया था जिस में बालापुर और अकोला से आए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य के साथ दांत, और आंखों की भी जांच की!इन स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स में बच्चों के माहिर डॉ सुहास राउत (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ फैजान अहमद (एम बी बी एस), डॉ जुबैर अहमद (डेंटल सर्जन), डॉ असद शेख (ऑप्टोमेट्रिस्ट), डॉ साइमा तबस्सुम (डेंटल सर्जन) और डॉ जावेरिया माहीन (जनरल फिजिशियन) के नाम उल्लेखनीय हैं।
इस अवसर पर ऐक विषेश कार्यकर्म का आयोजन भी स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें मेडिकल कैंप में आए हुऐ सभी डॉक्टर्स का स्वागत स्कूल मैनेजमेंट की और से किया गया।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष तौसीफ उर रहमान सर,सचिव डॉ जुबैर नदीम और मोहम्मद मुजम्मिल विशेष रूप से उपस्थित थे।डॉ जुबैर नदीम ने स्कूल में चल रही विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताया और मेडिकल कैंप के उद्देश्य से अवगत कराते हुऐ कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि शिक्षा में सफलता के लिये विद्यार्थियों का स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है।सभी मान्यवरों और डॉक्टर्स ने स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों की खूब प्रशंसा की।कार्यकर्म का संचालन स्कूल की छात्र अलीशबा सदिम शोएब अंसारी ने और आभार प्रदर्शन स्कूल की मुख्याधिपिका अंबर काजिम ने किया।इस मेडिकल कैंप को कामयाब बनाने में स्कूल के सभी टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ ने भरपूर योगदान दिया।