शादी कर के लौट रहे दूल्हे की कार पलटी,1 की मौत 4 घायल

 हिवरखेड-तेल्हारा हाईवे पर हुआ हादसा



अकोला- जिले के तेल्हारा तालुका में हिवरखेड-तेल्हारा  हाईवे पर एक भयानक दुर्घटना हुई है। हिवरखेड और गोर्धा के बीच पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शादी से लौट रहे दूल्हे की कार पलट गई और भीषण हादसा हो गया.

बताया गया है कि उक्त कार में माटरगांव का परिवार के 5 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई है। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. खबर है कि इनमें से दो की हालत गंभीर है.घटना की जानकारी मिलने पर हिवरखेड पुलिस के थानेदार गजानन राठौड़ समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायलों को पहले तेल्हारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में अकोला के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।कार चालक का नाम शेख हुसैन है. पुलिस ने बताया कि कुल 5 घायलों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई.दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शेख हुसैन हिवरखेड में एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी यह भीषण हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के चारों पहिए ऊपर की ओर उड़ गए और यात्री उसके नीचे दब गए।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement