आइए, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं...

 महायुती की सरकार धोखेबाजों की सरकार- इमरान प्रतापगढ़ी





अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ तीन दिन बाकी है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल प्रचार में जुट गई हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनावी सभाओं में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के “कटेंगे तो बटेंगे” नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि महायुति के सदस्य इस नारे से सहमत नहीं हैं और इसे नकार चुके हैं.  “महायुती के कई नेताओं ने बीजेपी के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता भी इस नारे से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारा नारा है, आइए, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं’. उन्होंने यह भी कहा कि महा विकास आघाड़ी (MVA) महाराष्ट्र के लोगों से सच्चे प्रेम के साथ जुड़ी हुई है, क्योंकि वह विकास की बात करती है.महायुति तो सिर्फ  “कटेंगे तो बटेंगे”,एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे जैसी बात कर रही है।अकोला विधानसभा चुनाव को लेकर अकोला कांग्रेस ने एक भव्य जाहीर सभा शनिवार को हज़रत जुलफिकार(र.अ) दरगाह मैदान मे संपन्न हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हाजी अनिक अहमद ने की।महायुती सरकार यह महाभ्रष्ट सरकार है। महायुती की सेकर धिकेबाज़ों की सरकार है। जिन्होंने ठाकरे सरकार के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र रचकर को गिराकर उन के साथ दगाबाजी की है। ये चाहते है कि राज्य का रिमोट कंट्रोल गुजरात से चलाया जाए लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे  कई कंपनीयोें को गुजरात मे बेचा जा रहा है। ये लढाई धन्ना सेठ द और गरीबों की लड़ाई है।ऐसा आरोप भी इमरान प्रतापगढ़ी ने लगाया है।इमरान ने आगे कहा कि आप एक विधायक जिताईए एक खासदार मुफ्त पाइये।में भी आप का खासदार हूं मैं आपके प्रश्नों को सदन में उठता हूं। भाषण के बाद आखिरी में लोगों फरमाइश पर कुछ अशआर पेश किए उन का  प्रसिद्ध गीत कहाँ सोया है चौकीदार सुनाया है।



आखिरी दिनों में सतर्क रहने की ज़ुरूरत

वही इमरान प्रतापगढ़ी में साजिद खान पठान तथा सभी समर्थकों को महायुती साम दाम दंड भेद सबका इस्तेमाल करनेवाले लोग है। हमे हर सोशल मीडिया के माध्यम से आई हुई हर पोस्ट पर नज़र रखने है कियूँ के ये लोग बहुत शातिर है सोशल मीडिया पर डमी वाईस, फ़ोटो से कई आरोप प्रति आरोप लगाया जा सकता है जिससे आप सब को सतर्क रहने की जरूरत है।


 

विकास के वादे

इमरान ने कांग्रेस के वादों की बात करते हुए कहा, “हम महिलाओं को 3000 रुपये देने, मुफ्त बस यात्रा देने और 50 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा सुविधा देने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा, हम महाराष्ट्र के युवाओं को प्रति माह देने का वादा करते हैं.साथ ही अकोला के मासूम शाह नदी पर ब्रिज के मुद्दे पर भी इस समय वादा किया के अकोला का सब से पहले विकास का जो भी कम होंगा व्हो इस ब्रिज से शुरू होंगा ” उन्होंने कहा कि माह विकास अघाड़ी सरकार का उद्देश्य महाराष्ट्र का विकास करना है.ना के महायुती जैसे नफरती भाषण देना और नही नफरत फैलाने के काम करना है।


ज़ीशान और भरगड कि की गई सराहना 

विधानसभा चुनाव के लिए अकोला पच्छिम क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने वाले कांग्रेस के इच्छुक प्रत्याशीयो की काफी लंबी फहरिस्त थी। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अकोला पच्छिम के लिए नामांकन दाखिल करने के आखरी  दिन साजिद खान पठान के नाम की घोषणा की गई।जिस से नाराज़ डॉ.ज़ीशान हुसैन ने वंचित की उम्मीदवारी ली और आखरी दिन नामांकन पत्र दखल किया वही पूर्व महापौर मदन भरगड ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दखल किया था।जिस से कांग्रेस के प्रत्याशी साजिद खान पठान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दी।नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन वंचित के प्रत्याशी डॉ. ज़ीशान हुसैन और पूर्व महापौर मदन भरगड ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिया था।जिस से कांग्रेस प्रत्याशी साजिद खान पठान की मुश्किलें आसान हो गई। इमरान परताबगाढी ने कहा ये सारे मामले पर मेरी नज़र बानी हुई थी।डॉ ज़ीशान से मेरी फ़ोन कर बातचीत भी शुरू थी।डॉ ज़ीशान और मदन भरगड ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है ।में इन दोना का शुक्रिया अदा करता हूँ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url