BSF- अर्धसैनिक बलों की ८ कंपनी अकोला जिले में कराएंगी शांतिपूर्ण मतदान

अकोला:  महाराष्ट्रभर में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया चल रही है और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे इसके लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है. विधानसभा आम चुनाव के अनुरूप अकोला जिले में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अकोला पुलिस बल तैयार है, चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बाहरी अर्धसैनिक बल बी.एस.एफ. ,सी.आर.पी. एफ. विधानसभा चुनाव सुरक्षा के लिए अकोला पुलिस यूनिट में आईटीबीपी के साथ-साथ पंजाब पुलिस (पी.एस.ए.पी.) की कुल 8 कंपनियां मौजूद थीं। इसमें एक महिला सीआरपीएफ कंपनी भी शामिल है जिसमें कुल लगभग 650 अधिकारी और जवान हैं। 15 अक्टूबर से, अकोला जिला पुलिस बल जिले में विभिन्न चुनाव संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ रूट मार्च, पैदल गश्त, नाकाबंदी कर रहा है। 


विधानसभा आम चुनाव प्रक्रिया को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अकोला पुलिस द्वारा उक्त अर्धसैनिक बलों के साथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 84 रूट मार्च निकाले गये हैं.वहीं पुलिस थाने की हद में संवेदनशील इलाकों में थाना स्तर पर पैदल गश्त और नाकाबंदी की व्यवस्था की गई है. इसमें एक अर्धसैनिक बल भी शामिल है।विधानसभा चुनाव व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक बल बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं।अकोला पुलिस की ओर से अकोला उपविभाग में 34, अकोट उपविभाग में 14, मुर्तिजापुर उपविभाग में 19 और बालापुर उपविभाग में 17 कुल 84 रूट मार्च निकाले गए.अकोला शहर और अकोट शहर में बड़े पैमाने पर रूट मार्च किया गया, जिसमें अकोला शहर और अकोट शहर में बड़े पैमाने पर रूट मार्च किया गया, जिसमें ज़िले के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे,उपविभागीय पुलिस अधिकारी शहर उपविभाग और अकोट शहर उपविभाग के साथ-साथ सभी पुलिस अधिकारी शामिल थे। अर्धसैनिक बल के साथ थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रवर्तक, आर.सी.पी. क्यूआरटी शामिल है.वहीं, शहरी और ग्रामीण इलाकों में थाना स्तर पर स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा पैदल गश्त और नाकेबंदी की जा रही है.चुनाव व्यवस्था के लिए बाहर से आए अर्धसैनिक बल के आवास और बुनियादी सुविधाओं को लेकर अकोला पुलिस की ओर से व्यवस्था की गई है और वरिष्ठजनों ने इसकी पुष्टि की है. अकोला चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अकोला पुलिस सतर्क है. यदि आपको कोई अनुचित व्यवहार दिखे तो आपको तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करना चाहिए और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी संपर्क करना चाहिए। यह अपील अकोला पुलिस बल की ओर से की गई है.



अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस अधीक्षक ने मनाई  दिवाली

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बल ने इस साल दिवाली अपने परिवार के साथ नही मनाई इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह  ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पुलिस मुख्यालय में दिवाली स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन करवाया और दिवाली की शुभकामनाएं भी दी गईं। इस अवसर पर अकोला पुलिस बल ने पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के हाथों नाश्ता वितरित किया।अर्धसैनिक बल के लिए दिवाली कार्यक्रम किया इस के लिए सभी अधिकारियों और प्रवर्तकों ने पुलिस अधीक्षक को आभार व्यक्त किया।

akola police

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url