सभी विरोधियों को आंबेडकरी ताकत दिखाने का समय-हरिष आलीमचंदानी
अकोला- पहले में बीजेपी में का कार्य कर रहा था। लेकिन कई वर्ष कार्यं करने वे बाद भी मेरे जैसे कार्यकर्ता के साथ ना इंसाफी कर मेरे उम्मीदवारी को काट कर एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवारी दी गई जिस की पूरा शहर नाराज़ है।इसी लिए मैने निर्दलीय नामांकन पत्र दखल किया।मेरे नामांकन पत्र दाखिल करने की वजह सिर्फ अकोला के नागरिक है जिन्होंने मुझे उस लायक समझा और मुझे निर्दलीय नामांकन पत्र दखल करने को कहा है।यही लोकप्रिय को देख वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता बालासाहेब आंबेडकर ने मेरे जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास कर मेरे पर अपनी पूरी ताकत लगा दी।अब समय आ गया है के हमे विरोधियों को अधिवक्ता बालासाहेब अंबेडकर की ताकत दिखना है।वंचित बहुजन अघाड़ी के निर्दलीय उम्मीदवार हरीश अलीमचंदानी ने आज कैलास टेकडी खदान स्थित बुद्ध विहार में उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किया।
वचित बहुजन अघाड़ी द्वारा हरीश अलीमचंदानी को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने से मेरी ताकत अब दोगुनी हो गई है, प्रत्याशी हरीश अलीमचंदानी ने कहा कि 20 नवंबर को अधिवक्ता बालासाहब अंबेडकर के कार्यकर्ताओं के लिए अपना 100 प्रतिशत वोट डालने और अधिवक्ता बालासाहब अंबेडकर की ताकत दिखाने का है. आज मंगलवार देर शाम शुरू हुई इस जनसभा में वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि हम कार्यकर्ता हर हाल में शत प्रतिशत मतदान करेंगे।