अकोला में आज यूपी सीएम योगी की जनसभा
भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
अकोला - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार 12 नवंबर को दोपहर १ बजे रेलवे स्टेशन रोड स्तिथ अकोला क्रिकेट में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे अकोला पूर्व और अकोला पच्छिम से भाजपा प्रत्याशी पूर्व रणधीर सावरकर और विजय अग्रवाल के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रसद्धि प्रमुख गिरीश जोशी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ज़िल के नागरिकों में भी बड़ा उत्साह है.इन सभा मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक चन्द्रशेखर बावनकुले ने भी मार्गदर्शन करेंगे।इस समय भाजपा प्रदेशा सरचिटणीस विधायक रणधीर सावरकर, खासदार अनुप धोत्रे, राष्ट्रवादी काँग्रेस प्रवक्ते विधायक अमोल मिटकरी , विधायक वसंत खंडेलवाल विधायक हरीश पिंपले, विधायक प्रकाश भारसाकले, बळीराम सिरस्कार ,विजय कमल, किशोर अग्रवाल, किशोर पाटील , जयंत मसने ,विजय देशमुख , अश्विन नवले, पूर्व विधायक शिवसेना नेते गोपीकिशन बाजोरिया , योगेश रमेश गायकवाड, उषा विरक, चंदादेवी शर्मा, कृष्णा शर्मा सुनील आवचार, तेजराव थोरात , मध्यप्रदेश के सहकार मंत्री नामदार विश्वास सारंग , पूर्व विधायक बाबूलाल मेवा, विधायक आकाश फुंडकर , विधायक डॉक्टर संजय कुंटे उपस्थित रहेंगे।