हिंगोली में देश के गृहमंत्री शाह के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग

 विपक्ष ने उठाया था सवाल


हिंगोली- महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के अधिकारियों की धड़ाके बाज़ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के हिंगोली दौरे के समय उनके हेलीकॉप्टर कि चेकिंग हुई है. इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर और उनके बैग की चेकिंग की. इससे पहले शिवसेना यूबीटी नेता पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस का भी हेलीकॉप्टर चेक किया गया था।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बैग चुनाव अधिकारियों ने चेक किया, जिसके बाद उन्होंने उन अधिकारियों से पूछा था के क्या आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे या फिर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हेलीकॉप्टर या बैग की चेकिंग की है और यही बात ठाकरे ने भारसभा में बीजेपी पर हमला बोला था और पूछा था कि क्या अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे? उद्धव के समर्थन में विपक्ष के कई और नेताओं ने भी सवाल उठाए थे.आखिरकार देश के  गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच भी चुनाव आयोग ने कर ली है. हिंगोली में एक प्रचार सभा के लिए जाते समय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों ने गृह मंत्री का बैग चेक किया.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url