कांग्रेस प्रत्याशी साजिद खान पठान ने किया मतदान,नागरिकों से की ये अपील
अकोला- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के वोटिंग जारी है और जनता में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आम लोग के साथ-साथ खास लोग भी बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. अकोला पच्छिम के महाविकास अघाड़ी के कांग्रेसी प्रत्याशी साजिद खान पठान ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी साजिद खान पठान ने मीडिया से बातचीत में अपनी नागरिकों से अपील की के अपने वोटों का सही इस्तेमाल करे उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ मतदान केंद्रों पर धीमी गति से काम हो रहा है। आगे कहा कि राज्य में माह विकास अघाड़ी की सरकार बनेंगी।वोटिंग प्रतिशत को देखे तो साफ नजर आ रहा है कि राज्य में महाविकास अघाड़ी बहुमत से कामियाबी की ओर बढ़ रही है।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान
१) अकोट 57.60%
२) बाळापूर 58.30%
३) अकोला पश्चिम 54.45%
४) अकोला पूर्व 51.28%
५) मुर्तिजापूर 60.8%
जिले का कुल। 56.16 %
अकोला जिल्हा : दोपहर ५ बजे तक- मतदान का ५६.१६ प्रतिशत