अकोला ज़िला बीजेपी ने मनाया संविधान दिवस ,मुंबई हमले में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 


अकोला- भारत के लिए आज का दिन काफी खास है। आज ही के दिन हमारे देश ने संविधान को अपनाया था। बाबा साहेब भीमराव आंबे़डकर के नेतृत्व में हमारा संविधान बना जिसके बाद इसे आज तक सर्वोपरि माना जाता है। इस बात को आज 75 साल हो गए हैं। देश आज संविधान दिवस मना रहा है।शहीदों को नमन करते हुए और मुंबई में 26 नवंबर जैसी घटना पर लगाम लगते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाकर अपनी जगह दिखा दी है.साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाये गये घटना दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने के ऐतिहासिक फैसले ने पूरे देश में संविधान दिवस के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम किया और आज ग्रामीण स्तर का आम नागरिक इसके प्रति जागरूकता के साथ काम कर रहा है.26 नवंबर के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जयंत मसने की,विधायक वसंत खंडेलवाल, विजय अग्रवाल जिल्हाध्यक्ष किशोर पाटील, अधिवक्ता सुभाष सिंग ठाकूर, माधव मानकर, अधिवक्ता धनंजय  दांदळे, अधिवक्ता देवाशिष काकड, संजय गोटे, गणेश अंधारे ,सुमनताई गावंडे, चंदाताई शर्मा ,संदीप गावंडे, शिवलाल इंगळे ,प्रवीण हगवणे, विठ्ठल देशमुख ,जयंत देशमुख ,अमोल वानखडे, पवन महल्ले, नितीन गवळी, केशव हेडा, सागर शेगोकार, जितेंद्र शर्मा ,जितेंद्र देशमुख ,साधनाताई येवले पप्पू वानखडे, गणेश तायडे,   निलेश ठेवा ,राजेंद्र गिरी, संतोष पांडे, रमेश करी, हार संदीप जोशी, संजय झाडोकार ,आदी प्रमुखता से उपस्थित थे. हेमंत करकरे सहित सभी पोलीस अधिकारियों और  बेगुन नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई . इस मौके पर गणमान्य लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान की शपथ तो नहीं ली, लेकिन यह निर्णय लिया गया कि इस देश में जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक संविधान रहेगा और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया गया. कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट देवाशीष कक्कड़ ने किया.



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement