काँग्रेस के अनु.जाती इकाई ने किया कास्तकारो का गौरव
काँग्रेस के अनु.जाती इकाई ने किया कास्तकारो का गौरव
राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का मनाया अनोखा जन्मदिन
अकोला-अ.भा.काँग्रेस कमिटी अनुसूचित जाती विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के ऊर्जामंत्री ना.नितिन राऊत के मार्गदर्शन मे एव प्रदेश अनु.जाती विभाग के अध्यक्ष विजय अंभोरे के निर्देश नुसार जिला काँग्रेस की अनुसूचित जाती इकाई की ओरसे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी इनका पचासवा जन्मदिन कास्तकारो का गौरव कर जल्लोष से मनाया गया.
स्थानीय विझोरा परिसर के खेत में संपन्न इस कार्यक्रम मे करोना संकट मे समाज को अन्न उपलब्ध करनेवाला किसान एव उसकी सेवा महान है. सामाजिक दायित्व समझकर इकाई ने एैसे कर्मठ कास्तकारो का गौरव कर उनके सेवा को प्रणाम इस माध्यम से प्रणाम किया.
इस कार्यक्रम मे इकाई के प्रदेश समन्वयक महेंद्र गवई,जिला कार्याध्यक्ष आनंद वानखडे, मुकुंदा अंजनकर,अंकुश गावंडे,प्रशांत प्रधान आदी मान्यवर उपस्थित थे.
मान्यवरो के हातो इस अवसर पर येवता के कास्तकार अरुण वाडकर, शिराळा के वसंतराव जाधव समेत अनेक कास्तकारो का सपत्नीक शाल श्रीफल प्रदान कर सन्मान किया गया.तथा महिला मजदुर एव बैल गाडी को हार अर्पण किया गया. इस अवसर पर राहुल गांधी इनके दीर्घायु की सामूहिक कामना की गयी.
प्रास्तविक महेंद्र गवई ने कर राहुल गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला.संचालन आनंद वानखडे ने तथा आभार मुकुंदा अंजनकर ने माना.
इस कास्तकार गौरव कार्यक्रम मे काँग्रेस अनु.जाती विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एव ग्रामीण अंचल के कास्तकार एव महीलाये सामाजिक अंतर रखते उपस्थित थी.