Minority Rights Day अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर ली गई विविध स्पर्धाओं के विजेता पुरुस्कृत
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर ली गई विविध स्पर्धाओं के विजेता पुरुस्कृत
जिल्हाधिकारी कार्यालय और महाराष्ट्र माइनोरिटी एनजीओ फोरम का संयुक्त आयोजन
अकोला - महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम,अकोला और जिलाधिकारी कार्यालय के तत्वाधान से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक अधिकार सप्ताह का आयोजन १४ से २१ दिसंबर २०२३ तक किया गया था जिसमें अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिऐ विविध स्पर्धाओं जैसे वक्तृत्व स्पर्धा, भिंतिपत्र स्पर्धा और निबंध लेखन स्पर्धा आयोजित की गई थी। आज २७ दिसंबर २०२३ को स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के जिला नियोजन सभागार में ली गई विविध स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में शिवहरे थंबे (सहायक अधीक्षक,जी.का,अकोला), राहुल तायडे (तहसीलदार,बालापुर), सविता सोलंके (निवासी नायब तहसीलदार,अकोला), गजानन महल्ले (जिला समन्वयक),वैशाली पाटिल (अल्पसंख्यक विभाग,जी.का,अकोला), मुफ्ती मोहम्मद अशफाक कासमी, बौद्ध समाज के धम्माचारी संजय काढ़े, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभाजीत सिंह बछेर,जैन मंदिर के अध्यक्ष मयूर शाह, एम एम एन एफ के डायरेक्टर प्राध्यापक मोहम्मद रफीक और जिल्हा अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम मुख्य अतिथि के रूप मेउपस्थित थे।महाराष्ट्र अल्पसंख्यक फोरम के डायरेक्टर प्राध्यापक मोहम्मद रफीक ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के निमित्त आयोजित स्पर्धा की विस्तृत जानकारी दी जबकि डॉ जुबेर नदीम ने अल्पसंख्यक अधिकारों के प्रति विद्यार्थियों को माहिती देते हुऐ जिला प्रशासन से विविध मांगों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए जैसे जिल्हा अल्पसंख्यक विकास समिति कार्यरित करें और इसके माध्यम से अल्पसंख्यक योजनाओं की जनजागृति की जाए,मौलाना आजाद विकास महामंडल का कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में स्थान्तरित किया जाए,अल्पसंखयक विभाग में जिला अल्पसंखयक अधिकारी की नियुक्ति की जाए ऐसी विविध मांगों का समावेश है। संचालन महाराष्ट्र अल्पसंख्यक फोरम के जिला निरीक्षक मिर्जा खालिद रजा और आभार प्रदर्शन जिल्हाधिकारी कार्यालय के जिला समन्वयक गजानन महल्ले ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम के पदाधिकारी मोहसिन अमीन,अब्दुल वकार, सय्यद मोहसिन अली,मोहम्मद समी,नईम फ़राज़,नजमुद्दीन सर,नवेद सर,परवेज़ अख्तर सर आदि ने प्रथम प्रयास किए।
स्कूल और कॉलेज स्तर के विजेता विद्यार्थी
निबंध लेखन स्पर्धा
गट-अ
1.बहिश्ति फारूक अहमद बहिश्ति मुश्ताक-प्रथम
2. अलफिया मेहरीन मोहम्मद मूबीन- द्वितीय
3. मसिरा ऐमन जकाउल्लाह खान- द्वितीय
4. गायत्री लाखे -तृतीय
5. सना फातिमा-तृतीय
6. रिफा ईफ्फत-तृतीय
गट-ब
1.मोहम्मद साकिब इकबाल अब्दुल गनी- प्रथम
2. मदिहा कशफ शेख मोहसिन- द्वितीय
3. कोमल खंडारे -तृतीय
4. अदीबा अनम अनवर खान -तृतीय
वक्तृत्व स्पर्धा
गट-अ
1.उम्मे हानी कौसर शेख जाबिर- प्रथम
2. तरफिया हुदा मोहम्मद मुजफ्फर यासीन-प्रथम
3. रूशिना रिफा खान मुजीबुल्लाह खान- द्वितीय
4. आसिया समन तनवीर खान--तृतीय
5. मसीरा नाज मजिद अहमद --तृतीय
6. मिस्बाह परवीन अब्दुल वाजिद--तृतीय
गट-ब 1.आमेना खान जव्वाद अहमद खान-प्रथम
2. बिरजिश नतालिया शेख अयान - द्वितीय
3. रुकैय्या सहर अजीज खान- द्वितीय
4. मुशफिक फातेमा मिर्जा इरफान बेग-तृतीय
भिंतीपत्र स्पर्धा
गट-अ
1. शबीह फातेमा- प्रथम
2. आमेना कुलसुम मोहम्मद रफीक -द्वितीय
3. मंतशा उरूज- द्वितीय
4. जवेरिया सदफ -तृतीय
गट-ब
1. आशना अदीबा-प्रथम
2. ऐना मर्जिया-प्रथम
3. अलीना अशरफी- द्वितीय
4. सय्यदा दानिया उरूज-तृतीय