एमएसईबी अभियंता पतसंस्था ने की ज़रुतमन्दों की मदद

एमएसईबी अभियंता पतसंस्था ने की ज़रुतमन्दों की मदद
पातुर:(फ़रहान अमीन)
              एमएसईबी अभियंता सहकारी पतसंस्था अकोला व सबॉर्डिनेट इंजिनिअर्स असोसिएशन की ओर से गोरगरीब व  ज़रुतमन्द नागरिकों को राशन किट तक़सीम की गई।
        कोरोना वायरस के कारन पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे रोज कमाने खाने वाले लोगों पर बहुत हीं बुरा असर पड़ा है। हिंदुस्तान पर जब कोई बड़ा संकट आता है तो पूरा देश एक हो जाता है मदद के लिए लोग आगे आ जाते हैं। अब हालात कुछ ऐसे ही हैं कि कोरोना का संकट देश के लिए बुरा दौर लेकर आया है। इसी बीच ज़रूरतमन्दों की मदद के लिए एमएसईबी अभियंता सहकारी पतसंस्था अकोला के अध्यक्ष संतोष खुमकर दुआरा गरीब और ज़रुतमन्दों को राशन किट तक़सीम की जारही है।

आज पातुर शहर के समी प्लाट, अकबर प्लाट, सलाबत प्लाट, क़ासिद पूरा व विविध इलाको में ज़रुतमन्दों को राशन किट दी गई। जिस की वजह से गरीबो के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी और लोगो ने संस्था का आभार व्यक्त किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement