I LOVE MOHAMMAD : कानपुर में "आई लव मोहम्मद" फ़लक मामले में दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग




अकोला - कानपुर (उत्तर प्रदेश) में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर कुछ युवकों द्वारा लगाए गए “I LOVE MOHAMMAD” लिखे फ़लक को लेकर पुलिस ने 25 मुस्लिम युवकों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग अकोला के विधायक साजिद खान पठान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की है।विधायक पठान ने इस संबंध में जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि इन युवकों पर की गई कार्रवाई भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन है।विधायक पठान ने स्पष्ट किया कि संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 के तहत सभी नागरिकों को समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है। अपने धर्म के प्रति प्रेम व्यक्त करना अपराध नहीं माना जा सकता, ऐसा उन्होंने कहा।उन्होंने कहा कि यह मामला केवल धार्मिक स्वतंत्रता का ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का भी है। इसलिए राष्ट्रपति को तत्काल संज्ञान लेकर उचित निर्देश देने चाहिए।



इस समय पर मुफ्ती मोहम्मद अश्फाक क़ासमी, पूर्व उपमहापौर रफ़ीक़ सिद्दीकी, सज्जाद हुसैन, हाजी महमूद खान उर्फ हाजी मुदाम भाई, कच्छी मस्जिद के अध्यक्ष के अध्यक्ष जावेद जाकेरिया, पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफ़ान, फ़ैय्याज खान, पूर्व पार्षद नकीर खान, डॉ. जुबैर अहमद, फजलु पहलवान, गुड्डू पठान, एड. इक़बाल सिद्दीकी, मोहम्मद नौशाद, मोइन खान उर्फ़ मंटू भाई, फिरोज गवली, नफ़ीस अहमद, शेख अब्दुल्लाह, शेख अजीज, महमूद पठान, इरफ़ान क़ासमानी, हाजी भाई, मोहम्मद शरीक, मोहम्मद खालिद, राजा डी.के, फैसल खान, शहज़ाद अनवर, रिज़वान खान, सोहेल साजिद पठान, सैय्यद यासीन, मंज़ूर अहमद, सैय्यद ज़फ़र, सलीम शाह, अब्दुल मतीन, सैय्यद नूर, नासिर शाह, अंसार पठान, के.के. कलीम समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।


ज्ञापन की प्रमुख मांगें :


कानपुर मामले में दर्ज एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष युवकों पर लगे मुक़दमे तुरंत वापस लिए जाएं।

उत्तर प्रदेश प्रशासन को संवैधानिक अधिकारों का पालन करने के लिए बाध्य किया जाए।

राज्य स्तर पर बार-बार संविधान का उल्लंघन होने पर राष्ट्रपति आवश्यक कार्रवाई करें।

Next Post Previous Post
1 Comments
  • PRINT POINT DTP desing
    PRINT POINT DTP desing 24 सितंबर 2025 को 7:43 am बजे

    best news

Add Comment
comment url